Bihar Balika Girh Vacancy 2023 जिला बाल संरक्षण इकाई में नई बहाली

जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा बिहार के द्वारा बालिका गृह नालंदा संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिकों से आवेदन मानेगा गया है इस बहाली में भाग लेने के लिए आवेदन दो तरीके से किया जा सकता है जिसमे पहला है ईमेल  के माधयम से एवं दूसरा है रजिस्टर्ड डाक के माधयम से चयुअन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है इस भर्ती विज्ञापन में रूचि रखने वाले सभी उमीदड्वार कृपया विषेस जानकारी के लिए दिया गया वीडियो अवश्य देखें धन्यवाद।

YIL ADVT No : 03/2023


Bihar Balika Grih Nalanda Recruitment 2023,

जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा भर्ती 2023,

Bihar New Vacancy 2023,

RojgarBihar.com,





निदेशक, समाज कल्याण -सह- उपाध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण समिति, बिहार, पटना के पत्रांक- 77 दिनांक – 20.01.2023 के निदेश के आलोक में समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, नालन्दा द्वारा संचालित होने वाले बालिका गृह हेतु विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर अस्थायी नियोजन हेतु पैनल निर्माण के लिए भारतीय नागरिकों (केवल महिलाएँ) से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं, जिनकी विवरणी निम्नवत् है:-

Department

समाज कल्याण विभाग बिहार

Post Date 28/05/2023
Total Post 11
JOB Location Nalanda Bihar
Job Type Contract Basis

Balika Grih Online Date

  • Bio Data/Application Form भेजने की अंतिम तिथि  : 10/06/2023
  • Fee Pay Last Date : कोई शुल्क नहीं
  • Interview Date : Notified Soon On Distt NIC Portal

Application Fee

  • GEN/EWS/OBC : No fee
  • SC/ST/PH : No fee

Age Limit

  • सभी पदों के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित है
Post Age Salary
Officer in charge (Superintendent) Max 55 YEARS 33100/-
Case worker /Probation officer/Child Welfare Officer Max 45 YEARS 23170/-
Counsellor Max 45 YEARS 23170/-
House Mother Max 55 YEARS 14564/-
Paramedical Staff Max 65 YEARS 11916/-
Store Keeper Cum Accountant Max 55 YEARS 18536/-
Cook Max 55 YEARS 9930/-
Helper Max 55 YEARS 7944/-
House Keeper Max 55 YEARS 7944/-




Eiligibilty

Post Name Seat

Eeducational Qualification

House Keeper 01 काम करने का ज्ञान (साक्षर)
Helper 01 काम करने का ज्ञान (साक्षर)
Cook 01 काम करने का ज्ञान (साक्षर)
Store Keeper Cum Accountant 01 B.Com, Kenowledge Of MS-Office With 2yr Exp
Paramedical Staff 01 1.Graduate or Intermediate With

2.Traning in Nursing or first aid

3. willing to Reside in Institution

House Mother 02 10+2 or equivalent
Counsellor 01 1. A Graduate in Social Work/Sociology/Psychology/

Counselling OR Graduate in any other stream with diploma in

Child Protection/Counselling /criminology from a recognized university

Case worker /Probation officer/Child Welfare Officer 01 1. A Graduate in Law/Social Work/Sociology/Psychology/ Political Science OR Graduate in any other stream with diploma in Child Protection/Counselling /Child development from a recognized university 2-Knowledge of Ms-Office with good oral and written communication skills in Hindi
Officer in charge (Superint endent)  01 1. A Post Graduate Social Work/Sociology/Psychology/Politic al Science /Law OR Graduate in any other stream with Diploma in Child Protection/Counselling/Child Development from a Recognized University 2. Knowledge of Ms-Office with good oral and written communication skills in Hindi 3. willing to Reside in Institution
  1.  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र, बायोडाटा, फोटोग्राफ सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण, अंक पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण के लाभ हेतु) आवासीय प्रमाण पत्र (आरक्षण के लाभ हेतु) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति दिनांक- 10.06.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक ई-मेल- adcpunalanda1@gmail.com पर अथवा निबंधित डाक द्वारा सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अस्मत विल्ला, कागजी मोहल्ला, भैंसासुर रोड, कब्रिस्तान के बगल में, बिहारशरीफ, नालन्दा (बिहार), पिन -803101 के पते पर भेज सकते हैं। आवेदन पत्र दिनांक- 10.06.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा उपरोक्त समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
  2. आवेदक निबंधित डाक द्वारा आवेदन पत्र भेजने के क्रम में लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में बालिका गृह नालन्दा में नियोजन हेतु आवेदन पत्र एवं पद का नाम उल्लेख करेंगे।
  3. उपरोक्त पदों पर नियोजन में बिहार राज्य के मूल निवासियों को ही सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का लाभ देय होगा।
  4. अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
  5. साक्षात्कार की तिथि को आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति सत्यापन हेतु लाना अनिवार्य होगा।
  6. उक्त विज्ञापन के संबंध में सभी प्रकार की सूचना यथा – साक्षात्कार में भाग लेने हेतु योग्य अभ्यर्थियों की सूची, अभ्यर्थियों की मेधा सूची आदि का प्रकाशन समय-समय पर https://nalanda.nic.in एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  7. उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र में गलत तथ्य या प्रमाण पत्र देने पर उनका नियोजन कभी भी निरस्त किया जा सकता है। यह नियोजन पूर्णतया अस्थाई है। प्रतिकूल आचरण पाए जाने पर नियोजन कभी भी समाप्त कर दी जाएगी।
  8. सरकार द्वारा आदेश प्राप्त होने या अन्य कारणों से अगर संस्थान का संचालन बंद हो जाता है तो सभी कर्मियों का नियोजन स्वतः समाप्त हो जाएगा।
  9. अस्थाई नियोजित कर्मी न तो सरकारी सेवक माने जाएंगे और न ही सरकारी सेवकों को अनुमान्य किसी सुविधा के हकदार माने जाएंगे। अस्थाई नियोजन के पश्चात् सरकारी सेवा में नियमितीकरण का दावा किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं होगा।
  10. किसी भी न्यायिक विवाद की स्थिति में अथवा अन्य कारणों से इस विज्ञापन को निरस्त करने का अधिकार सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नालन्दा के पास सुरक्षित रहेगा।

 

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

Most Usefull Links

Bio Data Form Download
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Whats App Group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *