बिहार सचिवालय ASO एवं Care Taker भर्ती 2024

Bihar New Vacancy 2024 : बिहार विधानसभा सचिवालय में आई कार्यालय परिचारी पद के लिए नई भर्ती | बिहार बिधानसभा कार्यालय अपने स्तर से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं सहायक अवधायक  की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा है जिसमे सभी राज्य के अभयर्थी आवेदन कर सकते हैं। Bihar VidhanSabha Invite Online Application Recruitment For The Post Of  ASO and Assistant Care Taker  For All India Candidates Are Eligible to aaply this post Intrested Candidate Read All Information Carefully Before Apply Online,

Bihar VidhanSabha ASO & Asst Care Taker Recruitment 2024,

बिहार सचिवालय सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं सहायक अवधायक भर्ती 2024,

Bihar Sachivalaya ASO and Care Taker Vacancy 2024,

RojgarBihar.com,

 

Post Name BVS ASO Recruitment 2024
ADVT No 01/2024
Total Post 54
Job Type Bihar Govt
Salary
ASO- Rs. 44,900-1,42,400 Care Taker- Rs. 25,500-81,100
Apply Mode Online

Bihar Sachivalaya ASO Online Date

Online Registration 29/11/2024
Online Last date 13/12/2024
Pay Fee Last Date 15/12/2024
Correction NA
Exam Date Notified Soon

 

Bihar Vidhansabha ASO Application Fee

GEN/EWS/BC/EBC (Male) Rs- 600/-
GEN/EWS/BC/EBC (Female) Rs- 150/-
SC/ST (Male & Female) Rs- 150/-
Other State Candidate Rs- 600/-
Payment Mode Online

 

BVS ASO  Age Limit

Age as on 01/08/2023
GENRAL (Male) 21-37 Year
GENRAL (Female)
21-40 Year
BC/EBC (Male & Female) 21-40 Year
SC/ST (Male/Female) 21-42 Year

 

Bihar Vidhansabha ASO Qualification
  • Graduation Pass from Any Recognized University in india (किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री  अनिवार्य )

 

Bihar Sachivalay ASO Bharti 2024
GEN 43
EWS 08
SC 07
ST 00
EBC 12
BC 07
BCF 02
Total 79
Bihar Sachivalay Care Taker Bharti 2024
GEN 02
EWS 01
SC 00
ST 00
EBC 01
BC 01
Total 05
Bihar Vidhan Sabha ASO Selection Process 2024

परीक्षा की पद्धति- :- उपर्युक्त पदों के लिए दो चरणों में परीक्षा ली जाएगी। सर्वप्रथम एक प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय) ओ०एम०आर० (OMR) उत्तर पत्रक आधारित आयोजित होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक) ली जायेगी।

  • प्रारम्भिक परीक्षा :- इस परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्नवार बहुविकल्पीय उत्तरों में से किसी एक उत्तर का चयन अपेक्षित होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती भी की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी /अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।
विषय प्रश्नो की संख्या अंक
सामान्य अध्ययन 40 160
सामान्य विज्ञान एवं गणित 30 120
मानसिक क्षमता जाँच एवं तार्किक विचार 30 120
Total 100 400


Syllabus(प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम)

  • (क) सामान्य अध्ययन :- इन प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी को उसके आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जांच करना होगा। वर्त्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा सम्भव प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • (i) सम-सामयिक विषय :- महत्वपूर्ण राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सम-सामयिक घटनायें, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल-खिलाड़ी
  • (ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत एवं बिहार का इतिहास / संस्कृति/भूगोल / आर्थिक परिदृश्य / कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली, भारत के संवैधानिक एवं संसदीय प्रणाली का उद्भव एवं क्रमिक विकास, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं आन्दोलन में बिहार का योगदान ।
  • (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित :- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं:-
  • (i) सामान्य विज्ञान :- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान ।
  • (ii) गणित :- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि ।
  • (ग) मानसिक क्षमता एवं तार्किक विचार (Mental Ability & Logical Reasoning) :- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते है :- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन एवं कूट व्याख्या।

(मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम)

प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कुल उपलब्ध रिक्तियों के लगभग 10 गुणा संख्या के बराबर निर्धारित अर्हतांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा हेतु किया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु अलग से आवेदन पत्र भरवाया जाएगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क ( मुख्य परीक्षा हेतु) विहित प्रक्रिया से जमा करना होगा। यह परीक्षा वर्णनात्मक होगी। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा। उपर्युक्त पदों के लिए ली जाने वाली मुख्य परीक्षा का सिलेबस बिहार विधान सभा के वेबसाईट www.vidhansabha.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

Bihar Vidhansabha ASO Apply Link 2024
Apply Online Click Here
Re Open notice Click Here
Apply Home Page Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *