बिहार सरकार
श्रम संसाधन विभाग पटना 800001
Tata Motors New Vacancy 2024 in Bihar
बिहार के बेरोजगार युवा-युवती के लिए TATA Motors JOB Camp 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बिहार के निवासी डायरेक्ट भर्ती में शामिल हो सकते है | TATA Motors भारत की बहुत बड़ी कंपनी है जिसमे लाखो लोग जॉब पाने के लिए प्रयास करते रहते है, बिहार वासियों के लिए ये एक अच्छा मौका है की कंपनी खुद बिहार आकर बिहार के वेरोजगार युवाओं कोजोब दे रही है | Bihar New Vacancy 2024 के इस भर्ती में शामिल होने के लिए विस्तृत जानकारी निचे गयी है:-
Tata Motors Bihar Job Camp Location 2024
- बिहार जॉब कैंप का डेट :- 24 जनवरी 2024
- टाटा मोटर्स बिहार जॉब कैंप का आयोजन स्थल :- राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, वैशाली, हाजीपुर के कैम्पस में DRCC Office कार्यालय के नजदीक जॉब कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
- स्थान :- राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर (वैशाली) कैम्पस नियर हरवंशपुर, लोदीपुर, डी०आर०सी०सी० ऑफिस के नजदीक ।
जॉब कैंप में कौन कौन जा सकता है ?
टाटा मोटर्स कंपनी के द्वारा बिहार जॉब कैंप में बिहार का कोई भी नागरिक जिसके पास निर्धारित योग्यता है जा सकता है हिस्सा ले सकता है |
टाटा मोटर्स जॉब कैंप में जाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- इच्छुक अभ्यर्थी जो रोजगार पाना चाहते है वे अपना बायोडाटा के साथ मैट्रिक, इन्टर, आई०टी०आई० से उत्तीर्ण एवं 2023 के फाईनल परीक्षा में सम्मिलित छात्र जॉब कैम्प में भाग ले सकते है।
Educational Qualification |
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th/Intermidiate पास होना अनिवार्य है एवं निम्नलिखित ट्रेड में से किसी एक में ITI पास होना चाहिए |
WELDER, FITTER, ELECTRICAN, ELETROINC MECHANIC, COPA MACHINIST, TOOL AND DIE TURNER, DIESEL MECHANIC, MMV |
जॉब कैंप में जाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
- न्यूमतम उम्र :- 18 वर्ष
- अधिकतम उम्र :- 40 वर्ष
डॉक्यूमेंट क्या क्या ले जाना पड़ेगा ?
- बायोडाटा फॉर्म (RESUME)
- मेट्रिक का मार्कशीट
- इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र (आवासीय)
Bio Data/Resume : Download