Vacancy Short Information : भारतीय रेलवे की ओर से Indian Railway Kaushal Vikas Yojna 2023 2024 के अंतर्गत एक नयी प्रशिक्षण भर्ती सुचना लघु अवधि ( 3 सप्ताह ) के लिए जारी की गयी है जिसमे विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर के आप आत्मनिर्भर बन सकते है विस्तृत जानकारी के लिए सभी सूचनाओं को धयान से पढ़े उसके बाद आवेदन करें |
Training Programme under, Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana,
10वीं में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी एवं मेरिट बेसिस पर सेलेक्शन किया जायेगा
कोई भी परीक्षा नहीं ली जाएगी
प्रशिक्षण बिलकुल मुफ्त है परन्तु आने-जाने एवं रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी|
Documents Required After Reporting of Trainees at institute:
i. Photograph and signature. ii. Matriculation mark sheet iii. Matriculation certificate (In case of D.O.B not mentioned on mark sheet). iv. Photo identity proof such as Aadhar card, Bank passbook, Ration card, Pan Card. v. Affidavit on Rs. 10/- Non- Judicial Stamp Paper. vi. Medical Certificate
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.
राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय
राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है।
उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।