बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा BSEB का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है जिसमे STET परीक्षा वर्ष में दो वार आयोजित की जाने की तिथि जारी की गयी है अतः इस पोस्ट में आप STET (प्रथम) & STET (द्वितीय), 2024 में होने वाली Exam की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
Bihar School Examination Board (BSEB) Invite Online Application For Secondry School Teacher Eligbility Test (STET 2024), Those Candidates Who Are Intrested In The Exam Completed All Eligibility Criteria Can Read The Full Notification Before Apply Online.
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (प्रथम) के परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि ।
01.03.2024 से 20.03.2024 तक
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (प्रथम) के परीक्षाफल का प्रकाशन ।
May 2024
BSEB STET-2 Online Date
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (द्वितीय) के आयोजन हेतु परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने से संबंधित विज्ञप्ति प्रकाशन की संभावित तिथि ।
25.07.2024
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (द्वितीय) के आयोजन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की संभावित तिथि।
26.07.2024 से 11.08.2024 तक
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (द्वितीय) के परीक्षा की संभावित तिथि ।
10-09-2024 से 30-09-2024
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (द्वितीय) के परीक्षाफल का प्रकाशन ।
OCT 2024
STET 2024 Application Fee
Category
Paper 1 or 2
Both Paper 1&2
GEN/EWS/OBC (Male)
Rs- 960/-
Rs- 1440/-
SC/ST/PH (Male & Female)
Rs- 760/-
Rs- 1140/-
Payment Mode
Online
STET 2024 Age Limit
Age as on
01/08/2024
GEN/EWS (Male)
21-37 year
GEN/EWS (Female)
21-40 year
BC/EBC (Male/Female)
21-40 year
SC/ST (Male/Female)
21-42 year
STET, पेपर-1 के विषय हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू तथा
STET, पेपर-2 के विषय अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, कम्प्यूटर साईस, मैथिली एवं वाणिज्य की पात्रता परीक्षा वर्ष 2019 एवं 2022 में आयोजित की गयी है, इसलिए इन विषयों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देय नहीं होगी।
STET Online Exam Qualification
Paper-1 (Secondry)
Graduate Or Post Graduate in Related Subject + B.Ed Degree
Paper -2 (Senior Secondry)
Graduate Or Post Graduate in Related Subject + B.Ed Degree
उत्तीर्णांक : सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या-2374 दिनांक 16.07.2007 के आलोक में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2023 का उत्तीर्णांक निम्नवत् होगा :-
S.L
Category
Qualifying Marks
01
GEN/EWS
50% अंक
02
BC
45.5% अंक
03
EBC
42.5% 3ich
04
SC/ST
40% अंक
05
Divyang
06
Female
Documents For Uploading
अभ्यर्थी निम्नांकित प्रमाण-पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति अपलोड करेंगे :-
मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए) ।
इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ।
स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ।
स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ।
बी. एड़ का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ।
अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो) ।
सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र
अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा क्रीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र
दिव्यांगता का दावा करने की स्थिति में विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ।
(नोट : आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं की जाति / अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए न कि उनके पति के नाम से)
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.