बिहार बिजली विभाग भर्ती एडमिट कार्ड 2025 

बिहार बिजली विभाग भर्ती एडमिट कार्ड 2025 नोटिस जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Bijli Vibhag Vacancy Admit Card 2025,

BSPHCL Clerk GTO Recruitment Admit Card 2025,

Bihar Bijli Vibhag Vacancy Exam Admit Card,

RojgarBihar.com,

Department BSPHCL, SBPDCL, NBPDCL, BSPTCL, BSPGCL
Post Date 06/06/2025
Total Post 4016
Job Type State GOVT
JOB Location Bihar

 

BSPHCL Apply Online Dates
Apply Online Start 01/10/2024
Online Last date 15/10/2024
Pay Fee Last Date 15/10/2024
Admit Card 09/06/2025
CBT Exam Date 16-30 Jun 2025
  • बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड के नियोजन सूचना संख्या-02/2024 के तहत् कनीय विद्युत अभियंता (GTO) के पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 16.06.2025 को पटना/ गया/ मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा जिला में तथा
  • नियोजन सूचना संख्या-03/2024 के पत्रचार लिपिक/भंडार सहायक के पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 20.06.2025,
    22.06.2025, 24.06.2025, 25.06.2025, 26.06.2025, 27.06.2025, 28.06.2025, 29.06.2025 एवं 30.06.2025 को पटना/आरा/भागलपुर/दरभंगा/गया/मुजफ्फरपुर एवं पूणियाँ जिले में विभिन्न पालियों में Computer Based Test (CBT) का आयोजन किया जाना है।
    कनीय विद्युत अभियंता (GTO) के लिए आहुत CBT में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश-पत्र दिनांक 09/06/2025 से एवं
  • पत्राचार लिपिक/भंडार सहायक के लिए आहुत परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश-पत्र दिनांक 13/06/2025 से बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड के अधिकृत बेबसाईट www.bsphcl.co.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

BSPHCL Vacancy Details
ADVT No Post Name Seat
05/2024 Technician GR-III 2156
04/2024 Junior Accounts Clerk 740
03/2024 Correspondence Clerk 806
Store Assistant 115
02/2024 JEE GTO 113
01/2024 AEE GTO 86

 

Qualification
Technician GR-III 10th + ITI Pass
Junior Accounts Clerk Graduate In Commerce
Correspondence Clerk Graduation Pass
Store Assistant
JEE GTO 3 Year Diploma In Electrical
AEE GTO BE/B.Tech/B.Sc (Engg.)

निश्चित सफलता के लिए अवश्य पढ़े Click Here

परीक्षा से संबंधित आवश्यक निदेश :-

  • 1. परीक्षा में Negative marking का प्रावधान नहीं है। कुल प्रश्न संख्या- 100 होंगे। परीक्षाकी अवधि 90 मिनट की होगी।
  • 2. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित रिपोर्टिंग टाईम के तहत् परीक्षा केन्द्र पर पहॅुचेंगे। Gate Closure के उपरांत किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा की समाप्ति के उपरांत ही परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष से बाहर जायेंगे।
  • 3. अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश-पत्र (Admit Card) एवं एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र की एक छायाप्रति एवं मूल (Original) प्रति के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें। मूल (Original) प्रति नहीं होने की स्थिति में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
  • 4. अभ्यर्थी Admit Card पर परीक्षा से संबंधित अनुदेशों का अध्ययन कर अक्षरशः अनुपालन करेंगे।
  • 5. अभ्यर्थी को यह हिदायत दी जाती है कि वे परीक्षा केन्द्र पर जूता (shoes)/ उँची सैंडल पहन कर नहीं आयें। चप्पल/सामान्य सैंडल (without heals) ही पहन कर आयें।
  • 6. परीक्षा केन्द्र में घड़ियॉ, पुस्तकें, कागज के टुकड़े, पत्रिकाऍ, इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट्स यथा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, हेडफोन, पेन-बटन होल कैमरा, स्कैनर, केलकुलेटर, स्टोरेज डिवाइस आदि लाना सख्त वर्जित है। यदि ऐसी कोई सामग्री परीक्षा-कक्ष में अभ्यर्थी के पास पाई जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है और उसके विरूद्ध कानूनी/अपराधिक कार्रवाई आरम्भ की जा सकती है।
  • 7. परीक्षार्थी को मात्र पारदर्शी पेन (Transparent Pen) Blue/Black लाने की अनुमति होगी।
  • 8. सभी परीक्षा CCTV की निगरानी में ली जायेगी।
  • 9. अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी (Frisking) की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
  • 10. अभ्यर्थी की उपस्थिति IRIS scanner-based biometric authentication एवं बायोमैट्रिक के माध्यम से ली जायेगी।
BSPHCL Online Links
Admit Card Avl On 09.06.2025
Admit Card Notice Click here
Apply Online Click Here
Re Open Notice Click Here
Apply Date notice Click here
Official Notification 05/2024 / 04/2024 / 03/2024 / 02/2024 / 01/2024
Official Website Click Here

By Raju Kumar

राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं। राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है। उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके। राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *