Bihar Vidyaly Sahayak Vacancy 2025 ( नियम बदला अब BSSC लेगा परीक्षा)

Post Name Bihar Vidyaly Sahayak Vacancy 2025
Post Update 25/05/2025
Job Type State GOVT

Vacancy Short Information : बिहार शिक्षा विभाग ने विद्दालय सहायक भर्ती की प्रक्रिया फिर से सुरु कर दी है जिसमे बताया गया है की 6421 पदों पर यह भर्ती की जाएगी बिहार विद्दालय सहायक की इस भर्ती में अभ्यर्थी को बिहार एसएससी के माध्यम से आवेदन करने का मौका दिया जायेगा ,विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गई है |

बिहार 6421 विद्दालय सहायक भर्ती 2025,

Bihar Vidyaly Sahayak Vacancy 2025,

Bihar Vidyaly Parichari Vacancy 2025,

RojgarBihar.com,

Important Dates
Apply Online Start Jul-2025
Online Last date Aug-2025

Offical Online Date Available Soon

Application Fee Details
GEN/EWS/BC/EBC (Male) 540/-
GEN/EWS/BC/EBC (Female) 135/-
SC/ST (Male & Female) 135/-

Age Limit
GEN/EWS (Male) 21-37 Year
GEN/EWS (Female) 21-40 Year
BC/EBC (M/F) 21-40 Year
SC/ST (M/F) 21-42 Year

 

Eeducational Qualification
किसी भी मान्यता प्राप्त विस्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य (Graduate in Any Subject Any Streem)

 

चयन प्रक्रिया / Selection Procece

विद्दालय सहायक => विद्दालय सहायक पद के लिए BSSC के द्वारा परीक्षा लिया जायेगा परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर चयन किया जायेगा

Tentative Exam Pattern

Subject Question Marks
सामान्य अध्ययन 50 200
सामान्य विज्ञान/मैथ 50 200
मानसिक क्षमता 50 200
Total 150 600

संभावित वेतन/Salary

बिहार विद्दालय सहायक => क्लर्क लेवल की सैलरी दी जाएगी ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने के वाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

Most Usefull Links

Apply Online Avl Soon
Syllabus Click Here
(OLD) Official Notification Click Here
Distric Wise Vacancy (Old) Download
Official Website Click Here

By Raju Kumar

राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं। राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है। उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके। राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *