Bihar Anganwadi DPM Recruitment 2023 (Link Active)

Women & Child Development Corporation, under Department of Social Welfare, Government of Bihar Invite Online Application For The Post of DISTRIC PROJECT MANAGER, Those Candidates Who Are Intrested In The vacancy Details & Completed All Eligibility Criteria Can Read The Full Notification Before Apply Online.

जिला परियोजना प्रबंधक का पद महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत जिला स्तरीय क्षेत्रीय पद है। निगम द्वारा संचालित जिला अंतर्गत सभी योजनाओं/परियोजनाओं का अनुश्रवण एवं कार्यान्वयन का दायित्व जिला परियोजना प्रबंधक को है। महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत संविदा आधारित जिला परियोजना प्रबंधक के 27 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है |

बिहार महिला एवं बाल विकास निगम जिला परियोजना प्रबंधक भर्ती 2023,

बिहार आँगनवाड़ी जिला परियोजना प्रबंधक भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023,

Women & Child Development Corporation DPM Vacancy 2023,

RojgarBihar.com,

 

Post Name Anganwadi Distric Level Vacancy 2023
Total Post 27
Post Date 23/11/2023
Job Type Contract Base
Salary Rs- 48290 + EPF + Medical
Apply Mode Online

Online Date

Apply Online Start 24/11/2023
Online Last date 15/12/2023
Exam Date No Exam

Application Fee

GEN/EWS/OBC No Fee
SC/ST/PH No Fee




Age Limit

Age as on 01/08/2023 
GEN/EWS (Male) 18-37 Year
GEN/EWS (Female) 18-40 Year
BC/EBC (Male/Female) 18-40 Year
SC/ST (Male/Female) 18-42 Year

 

Vacancy Details

Category Carrent Backlog Total
GEN 07 00 07
EWS 02 00 02
SC 03 02 05
ST 01 00 01
EBC 04 03 07
BC 03 01 04
WBC 02 00 02
Total 27

Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थियों को सामाजिक विज्ञान (समाजशास्त्र / मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/महिला अध्ययन/मानव विज्ञान / अर्थशास्त्र / श्रम एवं समाज कल्याण (LSW) / लोक प्रशासन / राजनीति विज्ञान) में पी०जी० डिप्लोमा / मास्टर डिग्री अथवा मानव संसाधन / वित्त / मार्केटिंग में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

महिलाओं से संबंधित विषयों पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक योग्यता धारकों को वरीयता दी जाएगी। साथ ही आवेदकों को कम्प्यूटर से संबंधित कोर्स एवं कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान अनिवार्य है।

कार्यानुभव: सरकारी संस्थानों अथवा सरकार से संबद्ध संस्थानों अथवा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में महिला विकास से संबंधित क्षेत्रों में कार्य करने का न्यूनतम 2 वर्षों का कार्यानुभव अनिवार्य है।

Selection Process

जिला परियोजना प्रबंधक के पद हेतु निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिये प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत पर अधिकतम 50 अंक, महिलाओं से संबंधित विषयों पर अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक योग्यता के लिये अधिकतम 10 अंक एवं कार्यानुभव के लिये अधिकतम 25 अंक तथा साक्षात्कार के लिये अधिकतम 15 अंक निर्धारित है। इस प्रकार कुल 100 अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों के लिये निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत, अतिरिक्त संबंधित उच्च शैक्षणिक योग्यता के लिए प्राप्त अंक तथा कार्यानुभव के लिए प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की गई मेधा सूची में से उपर से रिक्त पदों की संख्या के कम से कम 5 गुणा अभ्यर्थियों (कोटिवार) को काउंसलिंग / साक्षात्कार हेतु शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। जिसका अधिकार अंतिम रूप से महिला एवं बाल विकास निगम को होगा।




Online Links
Apply Online Registration | Login
Apply Home Page Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधक का पद महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत पूर्णतः संविदा आधारित पद है। जिस पर एक वर्ष के लिये प्रारंभ में तीन माह प्रोबेशन अवधि के साथ नियोजन किया जायेगा। प्रोबेशन अवधि के संतोषजनक होने के उपरांत शेष अवधि के लिये सेवा विस्तार किया जा सकेगा। संविदा के आधार पर चयनित कर्मी न तो सरकारी सेवक माने जाएंगे और न ही सरकारी सेवकों के लिये अनुमान्य किसी सुविधा के हकदार माने जाएंगे। संविदा के आधार पर चयनित इन कर्मियों द्वारा सरकारी सेवा के नियमितीकरण का कोई दावा मान्य नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top