भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन कार्यरत न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल), के द्वारा सहायक (Group C) पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा गया है जिसमे सुयोग्य भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं | NPCIL एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (पीएसयू) है जिसे भारत में न्यूक्लियर रिएक्टरों की न्यूक्लियर प्रौद्योगिकी के समस्त पहलूओं, यथा स्थल चयन, अभिकल्पन, निर्माण, कमीशनिंग, प्रचालन, अनुरक्षण, नवीकरण, आधुनिकीकरण व उन्नयन, संयंत्र आयु-सीमा विस्तार, अपशिष्ट प्रबंधन व डीकमीशनिंग आदि कार्यो की समग्र व समेकित सक्षमता प्राप्त है,
किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंको के साथ स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री
Assistant Grade-I (F&A)
17
Assistant Grade-I (C&MM)
12
NPCIL Assistant Selection Process
अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा :-
लिखित परीक्षा
पीसी पर टाइपिंग परीक्षा
कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा
लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
चरण-। प्राथमिक परीक्षा
चरण-2 प्रगत परीक्षा
चरण-1 (प्राथमिक परीक्षा) : 1. यह एक स्क्रीनिग परीक्षा होगी जिसका आयोजन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा। स्क्रीनिंग परीक्षा का प्रारूप सभी गैर-तकनीकी कैडरों के लिए एक-समान होगा। भर्ती नियमों के अनुसार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक होने के आधार पर प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे। 2. परीक्षा में निम्नलिखित अनुपात में बहुविकल्पीय चयन (चार उत्तरों में से चयन) वाले कुल 50 प्रश्न होंगे:
सामान्य ज्ञान व ताजा जानकारी
25 Question
कंप्यूटर ज्ञान
15 Question
अंग्रेजी
10 Question
यह परीक्षा 1 घंटे की होगी और कुल अंक 150 होगी | प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 (तीन) अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 01 (एक) अंक काटा जाएगा।