बिहार बोर्ड 10th पास Rs-10000 छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन 2024

Post Name मैट्रिक पास प्रोत्साहन योजना 2024
Post Date 15/04/2024
Job Type Bihar GOVT

Short Information : बिहार मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार शिक्षा विभाग की ओर से  मैट्रिक पास प्रोत्साहन योजना चलायी जा रही है जिसमे बिहार के सभी जाती की स्टूडेंट लड़के एवं लड़की दोनों को 1st Div एवं 2nd Div से पास करने पर 10000 और 8000  रूपये दी जाती है विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है

मुख्यमंत्री मैट्रिक पास छात्रवृत्ति योजना 2024,

बिहार बोर्ड 10th पास छात्रवृत्ति ऑनलाइन 2024,

बिहार मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना,

RojgarBihar.com

मेट्रिक पास छात्रवृति Online Date
Apply Online Start 15/04/2024
Online Last date 15/05/2024

 

किसको कितना पैसा मिलेगा
प्रथम श्रेणी/1st Division Rs- 10,000/-
द्वितय श्रेणी/ IInd Division Rs- 8,000/-
Eeducational Qualification
बिहार बोर्ड अर्थात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मेट्रिक 1st या 2nd  डिवीज़न से पास होना चाहिए 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए क्या आवश्यक है ?

सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

  1. छात्र के पास रजिस्ट्रेशन नंबर, छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जिले का नाम कुल अंक, रोल नंबर, डिवीजन, जन्म तिथि (10वीं के अनुसार), आधार विवरण, लिंग, श्रेणी, मोबाइल नंबर, वैकल्पिक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पंजीकरण के लिए होना अनिवार्य है।
  2. आधार में नाम छात्रा/छात्र के मार्कशीट में जो नाम है  उसके के अनुसार) मिलना चाहिए।
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक खाते का वेरिफिकेशन किया जाएगा। बैंक वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। तब तक प्रतीक्षा करें और घबराएं नहीं। यदि आपको 15 दिनों के भीतर यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं मिलता है तो गेट यूजर आईडी और पासवर्ड पर क्लिक करके , अपनी स्थिति या एसएमएस की जांच करें (BRGOVT).
  4. यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें। अगर किसी स्टूडेंट का अगर 15 दिनों में Userid और Password में नहीं भेजा जाये तो घबराये नहीं वेरिफिकेशन होते ही जल्द भेजा जायेगा ।
  5. फॉर्म को अंतिम रूप से पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म को पोर्टल पर जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें। फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं है।

Documents List

  • Marksheet
  • Bank Passbook (आधार सीडेड DBT लिंक होना चाहिए)
  • Aadhar Card
  • निवास/आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र

Intrested Candidate for More Details Please Visit Official Website And Read All Details Before Apply Online.




Most Usefull Links

Apply Online Click Here
आधार+बैंक खाता DBT लिंक फॉर्म Download
स्टेटस चेक करें Click Here
लिस्ट में अपना नाम देखें Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top