बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बिहार इंटर परीक्षा 2023 का वस्तुनिष्ठ प्रश्नो के उत्तर कुंजी (Bihar 12th Exam Ans-key 2023 ) जारी कर दिया गया है, एवं दिए गए उत्तर कुंजी पर अगर आपत्ति दर्ज करवाना कहते है तो लॉगिन करके कर सकते हैं। अर्थात अगर दिए गए उत्तर में कोई गलती है तो आप ऑब्जेक्शन कर सकते है
Bihar School Examination Board (PATNA) Bihar 12th ( INTER) Exam Answer-Key 2023 Bihar Board INTER ANS-KEY 2023 |
|
Department |
BSEB |
Post Date | 03/03/2023 |
Objection Online Date |
- Online Start : 03/03/2023
- Last Date : 06/03/2023
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
विज्ञप्ति संख्या पी०आर० …… – …/2023
इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2023 में परीक्षार्थियों से पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Questions ) का Answer Key पर आपत्ति/आपत्तियाँ, दर्ज करने के संबंध में आवश्यक सूचना ।
एतद् द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 की कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के सभी सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50% ( पचास प्रतिशत) अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं, जिसमें OMR (Optical Mark Reader) आधारित उत्तर – पत्रकों (Answer- Sheets) का प्रयोग सभी विषयों में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है। परीक्षार्थियों के द्वारा दिये गए उत्तर के मूल्यांकन (जाँच) के लिए समिति द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम से सभी विषयों के प्रश्नों – का Answer Key तैयार कराया गया है, http://biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है । वह समिति के वेबसाइट
2. समिति के वेबसाइट पर अपलोड वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का Answer Key के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति / व्यक्तियों (परीक्षार्थियों सहित ) को कोई आपत्ति / आपत्तियाँ हों, तो वे दिनांक 06.03.2023 को अपराह्न 05:00 बजे तक समिति के उक्त वेबसाइट पर “Register objection regarding Answer Key Inter Exam 2023” Link अथवा objection.biharboardonline.com पर जाकर अपनी आपत्ति / आपत्तियाँ दर्ज कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी व्यक्ति / व्यक्तियों द्वारा आपत्ति / आपत्तियाँ किसी माध्यम से की जाती है, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.
Most Usefull Links |
|
Answer Key | Download |
Objection Link | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Whats App Group | Join |