BPSC प्राथमिक विद्दालय प्रधान-शिक्षक भर्ती 2024 (40247 पद)

Post Name:- BPSC Primary School Head Teacher Online Form 2024

Vacancy Short Detail : बिहार लोक सेवा आयोग- के द्वारा बिहार के प्राइमरी स्कूलों में रिक्त 40247 हेडमास्टर (प्रधान शिक्षक) पद पर ऑनलाइन आवेदन माँगा गया है जिसमे सुयोग्य भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए ओफ्फिसिअल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

BPSC Head Teacher Recruitment 2024,

Bihar Primary School Head Teacher Online form 2024,

Bihar Primary School Head Master Vacancy,

RojgarBihar.com

Job Type

BPSC प्राथमिक विद्दालय प्रधान शिक्षक भर्ती 2024

Post Date 02/03/2024
Total Post 40247
Job Type Bihar State GOVT
JOB Location Bihar
Salary Rs-30500/-

Important Dates

Apply Online Start 11/03/2024
Online Last date 02/04/2024
Pay Fee Last Date 02/04/2024
Exam Date Notified Soon

Application Fee Details

GEN/EWS/BC/EBC (Male) Rs-750/-
GEN/EWS/BC/EBC (Female) Rs-200/-
SC/ST (Male & Female) Rs-200/-
नोटः-जो पूर्व में प्रधान शिक्षक पद के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या – 04/2022 हेतु अंतिम रूप से शुल्क भुगतान करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर चूके हैं, वे उसी मोबाईल नम्बर से नये सिरे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। उस मोबाईल नम्बर पर Verify के लिए OTP जायेगा, जिससे उन्हें पुनः भुगतान करने से छूट रहेगा, वे सीधे ऑनलाइन आवेदन भरेंगे ।

 

Age Limit

01/08/2024 को 58 वर्ष से कम होना चाहिए

Eligibility

Post Name

Eeducational Qualification

Head Teacher / प्रधानशिक्षक Graduation + डी.एल.एड + 08 वर्ष का अनुभव
अनिवार्य अर्हता एवं उम्र सीमाः- बिहार प्रारम्भिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली, 2024 के नियम-2 (ix) में यथा परिभाषित ऐसे सभी प्रशिक्षित प्रारम्भिक शिक्षक, जिन्हें स्थानीय निकायो द्वारा नियोजित किया गया है और जो संबंधित स्थानीय निकाय शिक्षक नियमावली, 2020 से आच्छादित हैं, इसमें वैसे शिक्षक भी शामिल हैं, जो बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली, 2023 एवं बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के तहत नियुक्ति है लेकिन इसमें बिहार राजकीयकृत प्रारम्भिक विद्यालय शिक्षक-स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं प्रोन्नति नियमावली, 2018 से आच्छादित शिक्षक शामिल नहीं होंगे। यथा परिभाषित कोई भी शिक्षक आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग ले सकता है। बशर्ते उसके पास सरकारी प्रारम्भिक विद्यालयों में न्यूनतम 08 वर्षों का शिक्षण अनुभव हो और वह दिनांक-01.08.2024 को 58 वर्ष या उससे कम आयु का हो। वार्द्धक्य सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष है। सरकारी प्रारम्भिक विद्यालयों में न्यूनतम 08 वर्षों का शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र देने हेतु सक्षम प्राधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे।
Category Seat
GEN/UR 10081
EWS 4018
BC 7245
EBC 10056
SC 8041
ST 806
Total 40247

Selection And Exam Pattrn Syllabus

Exam Structure

A प्रधान शिक्षक परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। 
B प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
C निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
D कुल प्रश्नो की संख्या 150 और 2 भाग होगी
E परीक्षा अवधि 2 घंटा 30 मिनट की होगी
विषय भाग-1 (75 प्रश्न) भाग-2 (75 प्रश्न)
सामान्य अध्ययन एवं डी.एल.एड. विषय भाग-I-एक सामान्य अध्ययन पत्र है। इसमें प्राथमिक गणित एवं मानसिक योग्यता, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय घटनाचक्र, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय राजनीति इत्यादि शामिल हैं। भाग-II-प्रधान शिक्षक के लिए डी.एल.एड. विषय एक पत्र है। उक्त विषय पत्र में डी.एल.एड. विषय के प्रश्न होंगे। • सामान्य अध्ययन एवं डी.एल.एड. विषय का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग के वेबसाईट पर उपलब्ध है।
Most Usefull Links
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Download Syllabus Download
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *