बिहार पंचायती राज विभाग अंकेक्षण पदाधिकारी भर्ती 2022
Post Name:- Bihar Panchayti Raj Audit Officer Recruitment 2022
Short Detail : पंचायती राज विभाग अन्तर्गत सेवानिवृत अंकेक्षकों / अंकेक्षण पदाधिकारियों की सेवा संविदा पर लिये जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है, रिक्त पदों के विरूद्ध केन्द्र / राज्य सरकार के कार्यालयों / संस्थाओं (यथा – महालेखाकार / इंडियन डिफेंस एकाउंटस् / इंडियन सिविल एकाउंटस् / इंडियन रेलवेज एकाउटस् / इंडियन पोस्टल एकाउंटस् / बिहार वित्त अंकेक्षण सेवा, बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा एवं अन्य) से सेवानिवृत अंकेक्षकों / अंकेक्षण पदाधिकारियों की सेवा संविदा के आधार पर लिये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है विस्तृत जानकारी निचे दिया गया है|
चयन प्रथमतः दो वर्षों अथवा नियमित नियुक्ति होने तक के लिए होगा तथा अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष तक आवश्यकतानुसार एक-एक साल के लिए उनकी सेवा का विस्तार उनके कार्यों की समीक्षा के उपरान्त किया जा सकेगा। (दिनांक 01.12.2022 को 64 वर्ष 06 माह की उम्र पूर्ण हो जाने की स्थिति में आवेदन मान्य नहीं होगा) ।
Eligibility
राज्य सरकार के कार्यालयों / संस्थाओं (यथा – महालेखाकार / इंडियन डिफेंस एकाउंटस् / इंडियन सिविल एकाउंटस् / इंडियन रेलवेज एकाउटस् / इंडियन पोस्टल एकाउंटस् / बिहार वित्त अंकेक्षण सेवा, बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा एवं अन्य) से सेवानिवृत अंकेक्षकों / अंकेक्षण पदाधिकारियों की सेवा संविदा के आधार पर लिये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है
Vacancy Details
GEN
112
EWS
37
BC
42
BC (F)
60
EBC
55
SC
04
ST
11
Total
321
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.
राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय
राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है।
उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।