Bihar Inter Admission 2025 OFSS Online Form

OFSS Bihar Inter Arts/Sceince/Commerce Admission Apply Online

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इण्टर में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन जल्दी ही BSEB OFSS Bihar पोर्टल पर शुरू की जा रही है| बिहार के सभी 5328 +2स्कूल एवं कॉलेज में नामांकन होगा, इस बार 11वीं में 18लाख सीटें हैं विस्तृत जानकारी यहाँ दी गयी है| 

ऑनलाईन नामांकन के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (ICSE) और किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी वर्ष 10वीं अथवा समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

एक मोबाइल नम्बर एवं एक ईमेल आई0डी0 का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन (CAF ) भरने के लिए ही किया जाएगा।


Bihar Board Inter Admission 2025-27,

BSEB OFSS Inter Admission 2025-2027,

Bihar 11th Admission Online Form 2025,

RojgarBihar.com,


Department BSEB, OFSS Bihar, Education
Post Date 23/04/2025
Total Seat +18 Lakh
Total School/College 10266
Admission Location Bihar

 

Bihar Inter Admission Online Date

  • Apply Online Start : 24/04/2025
  • Online Last Date : 03/05/2025
BSEB ofss 11th Admission Online Fee
  • GEN/EWS/OBC : Rs- 350/-
  • SC/ST/PH : 350/-
  • Exam Fee Payment : Online Mode (Debit-Credit Card/Net Banking)
Age Limit
  • Minimum Age : No Limit
  • Maximum Age : No Limit
Bihar 12th Admission Qualification
Inter Arts 2025 10th/Matric Pass From BSEB, CBSE, ICSE Or Any Recognized Board And State Board.
Inter Scince 2025
Inter Com. 2025

OFSS Bihar Inter Admission 2024 Document list
  1. Matric Marksheet & All Certificate
  2. Passport Size Photo & Signature
  3. Email ID & Mobile Number
  4. Cast Certificate (For SC/ST Candidates)
  5. Residantial Certificate (आवासीय/निवास प्रमाण पत्र)
  6. Aadhar Card

Note :  एक ईमेल/मोबाइल नंबर से सिर्फ एक आवेदन कर सकते हैं|

Helpline No For Studant
0612-2230009
Call Timing :- 10:00AM to 05:00PM All Working Day

 

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

Bihar Inter Admission 2025 Online Link
Apply Online Registration // Login
Notice 2025 क्लिक करें
Prospectus 2025 Download
Official Website Click Here
Whats App Group Join

By Raju Kumar

राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं। राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है। उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके। राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *