Bihar DELED Admission Online Form 2024

Bihar DELEd Common Addmission Form (CAF) Online Apply 2024

Short Details : बिहार डीएलएड में नामांकन लेने वाले इच्छुक विद्यार्थिओं के लिए खुशखबरी है वर्ष 2024-2026 सत्र के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जायेगा , परीक्षा में उतीर्ण परीक्षार्थियों के परीक्षाफल ( Score Card) के आधार पर राज्य अन्तर्गत डी०एल०एड० कोर्स संचालित ERC NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत्त सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बिहार बोर्ड द्वारा जारी हो चुकी है|विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में देख सकते हैं।

Bihar D.EL.Ed Admission Online Form 2024-26,

बिहार डी एल एड एडमिशन प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2024,

Bihar D.EL.Ed Admmission Online 2024,

RojgarBihar.com,

Department Bihar Education Department & BSEB
Post date 02/02/2024
Exam Mode CBT Online Exam




यदि उक्त प्रक्रिया में कोई कठिनाई उत्पन्न हो तो इमेल आई.डी. | deledhelpdesk1@gmail.com / coevividhbseb@gmail.com पर अथवा मोबाईल नं0 9546114508 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Bihar DELEd Online Date
Apply Start 02/02/2024
Last Date Extend 19/02/2024
Fee Payment Date 02-19/Feb/2024
Exam Date 06-12/Mar/2024
Ans Key & Objection 20-25/Mar/2024
Result April/2024
Bihar DELEd Apply Fee
GEN/EWS/BC/EBC Rs-960/-
SC/ST/PH Rs-760/-
Fee Payment Online Mode

जिन विद्यार्थियों को प्रथम चरण में जो प्रशिक्षण संस्थान आवंटित किया जायेगा उस कॉलेज में अनिवार्य रूप से 3000 / – (तीन हजार रुपया) मात्र सुरक्षा राशि (Security Mony) जमा कर नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे, तभी उनके पास स्लाईड-अप का विकल्प होगा। यह सरकारी एवं निजी दोनों संस्थानों पर लागू होगा।

  • प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) : प्रवेश परीक्षा ऑनलाईन माध्यम (Computer Based Test) से आयोजित होगी। इस परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ट एवं बहुवैकल्पिक होंगे।
  • प्रवेश परीक्षा की अवधि (Duration of Entrance Test): प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी।
प्रवेश परीक्षा का प्रारूप (Pattern of Entrance Test)
Subject Question Marks
सामान्य हिन्दी (General Hindi) / उर्दू (Urdu) 25 25
गणित (Mathematics) 25 25
विज्ञान (Science) 20 20
सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 20 20
सामान्य अंग्रेजी (General English) 20 20
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Reasoning) 10 10
Total 120 120
Qualification College Seat
12th Pass 306 30750
DELED 2 Year Course Fees
GOVT College PVT College
GEN/EWS/BC/EBC: RS- 10000/- Per Year Click Here

SC/ST : Rs- 6000/- Per Year

Rs- 60000/- Per Year

निजी प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स के लिए अधिक्तम शुल्क :- दिनांक 03.07.2023 द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से राज्य के गैर-सरकारी स्व- वित्तपोषित प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-25 से प्रति छात्र अधिकतम 60,000/- (साठ हजार) रुपये वार्षिक शुल्क तथा कुल दो वर्ष के सम्पूर्ण कोर्स हेतु प्रति छात्र अधिकतम 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार) रुपये मात्र शुल्क निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।

Most Usefull Links
Dummy Admit Card Download
Dummy Admit Card Notice Download
Online Apply Click Here
Notifiation 2024 Download
New Syllabus Click Here
Bihar D.EL,Ed Question Test Click Here
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *