Short Information : Bihar Board BSEB Patna issued Bihar Matric Exam 2022 And Bihar INTER EXAM 2022 Dummy Admit Card & Time Table Of Exam. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 एवं बिहार बोर्ड इण्टर परीक्षा 2022 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डमी एडमिट कार्ड एवं परीक्षा की समय सरणी जारी कर दी है विस्तृत विवरण निचे दी गई है
How To Download Bihar Board MATRIC-INTER Dummy Admit Card & Correction
डमी एडमिट कार्ड विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा डाउनलोड करने की प्रक्रिया बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर प्रिंसिपल अपने User ID & Password का प्रयोग करके DUMMY ADMIT CARD Download करेंगे डाउनलोड किये गए एडमिट कार्ड को सभी स्टूडेंट को उपलब्ध करवाया जायेगा और स्टूडेंट अपने डमी एडमिट कार्ड में देखेंगे की कोई गलती तो नहीं है अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती हो तो अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करके उसमे सुधार करवा लेंगे ||
राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय
राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है।
उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।