आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े (घर बैठे करें ऑनलाइन)
Post Name:- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े या चेंज करें ?
Short Detail : आधार कार्ड में अब आप घर बैठे ऑनलाइन करके मोबाइल नंबर जोड़ सकते है या फिर पहले से जो नंबर आधार कार्ड में दिया हुआ है उसे बदल सकते हैं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और भारतीय डाक विभाग की ओर से यह सुविधा सभी राज्यों में उपलब्ध करबाई गयी है अगर आपको भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है तो विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है |
STEP-2 :- नाम पिता का नाम एवं पूरा एड्रेस (पता) पिन कोड एवं कोई भी एक Mobile Number और Email ID भरें।
STEP-3 :- Select Service में IPPB आधार सर्विस को सेलेक्ट करें।
STEP-4 :- Select Sub Category में UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhar linking/upd को सेलेक्ट करें
STEP-5 :- Request OTP पर क्लिक करें
STEP-6 :- OTP डालकर वेरीफाई करें
STEP-7 :- उसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट को कन्फर्म कर दें
STEP-8 :- उसके बाद एक रेफ़्रेन्स नंबर दिखाई देगा उसको लिख कर रख लें|
उसके बाद आपका फॉर्म डाक विभाग के पास जमा हो जायेगा आपका रिक्वेस्ट अप्रूव होने के बाद डाक विभाग के कोई कर्मचारी आपके द्वारा भरे गए एड्रेस पर जाकर आपका मोबाइल नंबर जोड़ देंगे और सर्विस चार्ज के रूप में 50/- रुपए आपसे लिए जायेंगे।परन्तु ध्यान रहे की जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ रहे हैं वह व्यक्ति उस समय वहां रहना चाहिए किउंकि उस व्यक्ति का फिंगरप्रिंट लिया जायेगा अर्थात Biomatric Authentication करवाया जायेगा|
राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय
राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है।
उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।