बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत बक्सर अनुमंडल अंतर्गत नगर परिषद् बक्सर वार्ड नंबर 1, 2 , 9, 10 में रिक्त विकास मित्र के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है, इस पद हेतु आहर्ता प्राप्त अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन सम्बंधित कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए ओफिसिअल नोटिफिकेशन देखें |
1. अनुमण्डल स्तर पर विकास मित्र चयन समिति का गठन करने की तिथि – 20.12.2024
2. प्रखण्डवार / नगर / निकाय रिक्तियों के प्रकाशन – 26.12.2024 से 02/12/2024
3. संबंधित प्रखण्ड / नगर निकाय में आवेदन-पत्र प्राप्त करने हेतु समय सीमा – 03.01.2025 से 10.01.2025
4. प्रखण्ड स्तर पर मेधा सूची तैयार करना एवं प्रपत्र-1 में प्रकाशन – 11.01.2025
5. चयन सूची तैयार करना एवं प्रपत्र-2 में प्रकाशन – 13.01.2025
6. चयन सूची पर आपत्ति प्राप्त करना एवं निराकरण नियोजन सूची का प्रकाशन – 15.012025 से 22.01.2025
7. नियोजन पत्र वितरण / शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण कार्यशाला – 25.01.2025
Application Fee Details
GEN/EWS/OBC : Rs- No Fees
SC/ST/PH : No fee
Age Limit As On 01/01/2024
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 50 Years
Vikash Mitra Eeducational Qualification
आवेदक का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी|
विकास मित्र के चयन में शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष नहीं मिलने की स्थिति में निम्न प्रकार से चयन किया जा सकता हैं:- (1) नन-मैट्रिक, (2) नवमी पास, (3) आठवीं पास, (4) सातवीं पास, (5) छठा पास, (6) पाचवीं पास।
सर्वप्रथम नन-मैट्रिक- उसके पश्चात नवमी पास उसी प्रकार नीचे के क्रम में चयन किया जायेगा।
महिलाओं के शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर होने पर भी उन्हे चयनित किया जाएगा।
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.