Bihar PATNA Taramandal Ticket Online Booking Start

 

बिहार के पटना में नए तारामंडल की शुरुआत कर दी गयी है | वैसे तो पटना में तारामंडल पहले से था लेकिन पहले 3D SHOW नहीं दिखाई जाती थी, और सुविधा भी बहुत कम थी परन्तु अब वर्तमान में तारामंडल को फिर से नया बनाया गया है जिसमे नयी नयी व्यवस्था की गयी है, और अब टिकट के लिए लाइन में भी नहीं लगना  पड़ेगा किउकी अब घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं |

 

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी विज्ञानं और अंतरिक्ष में रूचि रखते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर ये है की पटना तारामंडल फिर से नए रूप में तैयार हो चूका है और आधुनिक मशीने लगायी गयी है , तारामंडल में 3D एवं 2d शो चलायी जार रही है जिमे अंतरिक्ष और विज्ञानं से जुड़े नयी नयी चीजें देखने को मिल रहा है, जब आप तारामंडल का शो देखेंगे तो लगेगा की आप सच में अंतरिक्ष में घूम रहें है बड़ा मजा आता है |

पटना तारामंडल टिकट कैसे बुक करें ?

दोस्तों तारामंडल का मजा लेने के लिए आपको टिकट लेना पड़ेगा जो की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से भी मोबाइल या कंप्यूटर से बुक किया जा सकता है | इसके लिए आपको सबसे पहले https://dstbihar.softelsolutions.in/ इस वेबसाइट पे अपने मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से लॉगिन करना पड़ेगा | लॉगिन करने से पहले आपको अपना नाम मोबाइल नंबर डाल कर एक पासवर्ड बनाना पड़ेगा उसके बाद उसी मोबाइल नंबर और पासवर्ड के सहायता से लॉगिन करना पड़ेगा लॉगिन करने के बाद हे अपना टिकट बुक कर सकते हैं |

पटना तारामंडल टिकट में पैसा कितना लगेगा ?

उम्र 2D Show 3D Show
सामान्य दर्शक (6-14 वर्ष) 50 रुपये 60 रुपये
सामान्य दर्शक (15 वर्ष से अधिक) 80 रुपये 100 रुपये
स्कूली छात्र व छात्राओं का समूह (20 सीट) 10 रुपये 20 रुपये
ब्लॉक बुकिंग (200 सीट) 10 रुपये 20 रुपये
विदेशी पर्यटक (3 वर्ष से अधिक) 200 रुपये 300 रुपये

तारामंडल के थ्रीडी शो सहित एस्ट्रोनोमी एंड स्पेस गैलरी को दर्शकों के लिए 10 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। इसके लिए दर्शक टिकट की बुकिंग शनिवार से ऑनलाइन कर सकते हैं। शो को हर दिन 8 शिफ्ट में दिखाया जायेगा। सभी शो 1 घंटे का होगा। टिकट की बुकिंग वेबसाइट dstbihar. softelsolutions. in पर होगा। इसके अतिरिक्त वर्चुअल रियलीटी शो के लिए दर्शकों को अतिरिक्त 20 रुपये देने होंगे। दर्शकों को शो को देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल या ईमेल आईडी के माध्यम से साइन- अप कर टिकट को खरीद सकते हैं। टिकट बुक करने के दौरान दर्शकों को अलग-अलग समय का शेड्यूल दिखेगा, उसके बाद समय का स्लॉट अपनी इच्छा के अनुसार कोई एक समय को चुन सकेंगे। भ्रमण का समय सुबह 11 बजे, दोपहर 12 बजे, 1 बजे, 2.20 बजे, 3.20 बजे, 4.20 बजे, 5.20 बजे व 6.20 बजे होगा। तारामंडल में 6 वर्ष से नीचे के बच्चे के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए थ्री डी शो का 60 रुपये, 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए 100 रुपये व विदेशी दर्शक के लिए 200 रुपये शुल्क रहेगा। समूह में आने वाले बच्चों के लिए 20 रुपये रखा गया है। समूह में न्यूनतम 20 बच्चों की संख्या होनी चाहिए।

Patna Taramandal Tiket Booking link
Patna Taramandal Click here
Darbhanga Science Museum Click here
Rajgir Glass Bridg Tiket Click here
Join Groups Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *