NPCIL Assistant Recruitment 2024

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन कार्यरत न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल), के द्वारा सहायक (Group C) पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा गया है जिसमे सुयोग्य भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं | NPCIL एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (पीएसयू) है जिसे भारत में न्यूक्लियर रिएक्टरों की न्यूक्लियर प्रौद्योगिकी के समस्त पहलूओं, यथा स्थल चयन, अभिकल्पन, निर्माण, कमीशनिंग, प्रचालन, अनुरक्षण, नवीकरण, आधुनिकीकरण व उन्नयन, संयंत्र आयु-सीमा विस्तार, अपशिष्ट प्रबंधन व डीकमीशनिंग आदि कार्यो की समग्र व समेकित सक्षमता प्राप्त है,

NPCIL Assistant Grade-I  Recruitment 2024,

NPCIL Group-c AssistanO online Form 2024,

NPCIL Group C Vacancy 2024,

RojgarBihar.com,
Post Name NPC India Ltd.
Total Post 58
Post Date 05/06/2024
Job Type GOVT of india
Salary Rs: 38250/-
Apply Mode Online

NPCIL Assistant Online Date

Apply Online Start 05/06/2024
Online Last date 25/06/2024
Pay Fee Last Date 25/06/2024
Correction NA
Exam Date Notified Soon

NPCIL Assistant Application Fee

GEN/EWS/OBC (Male) Rs- 100/-
GEN/EWS/OBC (Female) No Fee
SC/ST/PH (Male & Female) No Fee
Payment Mode Online




NPCIL Assistant Age Limit

Age as on 25/06/2024 
Minimum 18 year
Maxinum 28 Year
Age Relaxation As Per Recruitment Rules.

NPCIL Assistant Vacancy

Post Name Seat Qualification
Assistant Grade-I (HR) 29 किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंको के साथ स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री 
Assistant Grade-I (F&A) 17
Assistant Grade-I (C&MM) 12

NPCIL Assistant Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा :-

  1. लिखित परीक्षा
  2. पीसी पर टाइपिंग परीक्षा
  3. कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा

लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी:

  • चरण-। प्राथमिक परीक्षा
  • चरण-2 प्रगत परीक्षा

चरण-1 (प्राथमिक परीक्षा) : 1. यह एक स्क्रीनिग परीक्षा होगी जिसका आयोजन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा। स्क्रीनिंग परीक्षा का प्रारूप सभी गैर-तकनीकी कैडरों के लिए एक-समान होगा। भर्ती नियमों के अनुसार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक होने के आधार पर प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे। 2. परीक्षा में निम्नलिखित अनुपात में बहुविकल्पीय चयन (चार उत्तरों में से चयन) वाले कुल 50 प्रश्न होंगे:

सामान्य ज्ञान व ताजा जानकारी 25 Question
कंप्यूटर ज्ञान 15 Question
अंग्रेजी 10 Question

यह परीक्षा 1 घंटे की होगी और कुल अंक 150 होगी |  प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 (तीन) अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 01 (एक) अंक काटा जाएगा।




NPCIL Online Links
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *