Mahila Samman Bachat Patra Yojna 2023 महिला सम्मान बचत पत्र योजना आवेदन शुरू

महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक वित्तीय योजना है, जो महिलाओं को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस योजना के तहत महिलाएं विभिन्न वित्तीय संस्थाओं में अपनी बचत जमा कर सकती हैं और अच्छे ब्याज दरों पर बचत कर सकती हैं। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को अपने आर्थिक जीवन में सुधार करने का मौका मिलता है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने बचत को बढ़ाने और अपने आर्थिक जीवन में सुधार करने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के अंतर्गत महिलाएं अच्छी ब्याज दरों पर अपनी बचत जमा कर सकती हैं, जो उन्हें बेहतर भविष्य के लिए समर्थ बनाती है। इस योजना के जरिए महिलाओं को स्वतंत्रता और स्वावलम्बन का मौका मिलता है।

 

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे की, महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है ? महिला बचत पत्र योजना में कितना % ब्याज दर (Interest rate) मिलता है ? महिला सम्मान योजना में कितना पैसा डालना पड़ता है? Mahila Samman Bachat Patra Yojna का खाता कैसे और कहाँ खोलें। महिला बचत पत्र योजना में कौन कौन से दस्तावेज लगेगा ?

 

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है

    :- महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna 2023) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक वित्तीय योजना है, जो महिलाओं को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करती है। अक्सर बैंकों में ब्याज दर लगभग 3-4% के बीच होता है। इसलिए, महिला सम्मान बचत पत्र योजना में बचत करने से महिलाओं को 7.50% आकर्षक ब्याज दर मिलती है | 3 April 2023 से इस योजना का अकाउंट खुलना शुरू हो चूका है और इसमें 31-March-2025 तक इसमें खाता खुलवा सकते है |

 

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 में कौन अकाउंट खोल सकता है ?

    :- कोई भी विवाहित महिला या अविवाहित लड़की जिनकी उम्र 18 वर्ष हो और भारत का निवासी है चाहे वह किसी भी राज्य में रहती हो वे अपना महिला बचत पत्र योजना का खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकती है| जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है वे भी महिला सम्मान बचत खता खुलवा सकती है इसके लिए उनके खाते में गार्जियन या माता का नाम भी खाता में देना पड़ेगा।

 

  • महिला बचत पत्र योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ेगा ?

    :- इस योजना में आप वर्तमान में  न्यूनतम 1000 रूपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रूपये जमा कर सकते हैं , परन्तु हो सकता है की सरकार के द्वारा बाद में इसमें बदलाव किया जाये फ़िलहाल तो 1000 से 2लाख तक ही जमा कर सकते है|

 

  • जमा पैसा कब निकलेगा और कितना पैसा मिलेगा ? :-

महिला विकास बचत पत्र योजना में 2 साल के लिए ही पैसा जमा होता है अर्थात दो साल बाद आपका जमा पैसा और ब्याज जो की 7.5% दर से जोड़ कर वापस आपको मिल जायेगा और इसपर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा|

 

  • क्या जमा पैसा बीच में जरुरत पड़ने पर निकाल सकते हैं या नहीं ? :-

जी हाँ खाता खुलवाने की तारीख से 1 साल बाद अपनी जमा राशि का 40% निकाल सकते हैं

 

  • महिला सम्मान बचत योजना की ब्याज दर % कितनी है ? :-

महिला सम्मान बचत पत्र योजना (एमएसएस) की ब्याजदर 7.50% प्रति वर्ष है। खाता खुलने की तारीख को जो भी ब्याज दर रहेगी, अकाउंट की मेच्योरिटी तक वही ब्याज दर बनी रहेगी। बीच में, अगर सरकार ब्याज दर बदलती भी है तो पहले से खुले अकाउंट पर उसका कोई प्रभाव नही पड़ेगा। जमा पर ब्याज की गणना, तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से होगी।

 

महिला सम्मान विकास बचत पत्र में वर्त्तमान में लागू  7.5 % की हिसाब से वापस मिलने वाले जमा राशि निम्नप्रकार होगी। 

2 लाख रु० जमा करने पर 2 साल बाद 2लाख 32हजार 44 रूपये मिलेगी 
1 लाख रु० जमा करने पर 2 साल बाद 1 लाख 16 हजार 22 रु० मिलेगी 
50000 रु० जमा करने पर 2 साल बाद 58011 रु० मिलेगी 
20000 रु० जमा करने पर 2 साल बाद 23204 रु० मिलेगी 
10000 रु० जमा करने पर 2 साल बाद 11606 रु० मिलेगी 
5000 रु० जमा करने पर 2 साल बाद 5801 रु० मिलेगी 
3000 रु० जमा करने पर 2 साल बाद 3481 रु० मिलेगी 
2000 रु० जमा करने पर 2 साल बाद 2320 रु० मिलेगी 
1000 रु० जमा करने पर 2 साल बाद 1160 रु० मिलेगी 

  • महिला सम्मान वचतपत्र में अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगेगा ?

  1. खाता खोलने का फॉर्म (पोस्ट ऑफिस में मिलेगा)
  2. कलर पासपोर्ट साइज फोटो  ( 2 पीस )
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड
Notification And Application Form Download
Official Website Click Here

Mahila Samman Bachat Patra Yojana is a government-backed savings scheme in India, specially designed for women to encourage financial independence and savings. In this scheme, women can invest their money for a fixed period of 5 years and earn a fixed interest rate of 7.3% per annum, which is higher than most other savings schemes.

This Artical provides an in-depth understanding of the Mahila Samman Bachat Patra Yojana, including its features, benefits, eligibility criteria, and how to invest in it. It explains how women can benefit from this scheme and use it as a tool for achieving their financial goals.

This Post also highlights the tax-saving benefits of this scheme, which can help women save money on their taxes while earning a good return on their investment. Additionally, it provides investment tips and strategies to help women make the most of this scheme and build a strong financial foundation.

Overall, this video is a must-watch for all women who want to take control of their finances and secure their future. It provides valuable insights and guidance on how to invest in the Mahila Samman Bachat Patra Yojana and make it a key part of their financial planning.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top