Bihar Tola Sevak Recruitment 2024-25

Bihar Tola Sevak Bharti 2025 : बिहार महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालीमी मरकज पद पर  भर्ती के किये नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है बिहार में कुल 2206 शिक्षा सेवक (टोला सेवक ) और तालीमी मरकज के लिए पद खली है जिसमे स्थानीय निवासियों से आवेदन लिया जायेगा जिसमे मेट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं | विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

बिहार टोला सेवक (शिक्षा सेवक ) भर्ती 2025,

Bihar Siksha Sevak Talimi Markaz Vacancy,

Tola Sevak Vacancy 2025,

RojgarBihar.com,
Post Name Tola Sevak Vacancy
Total Post 2206
Post Update 13/04/2025
Job Type Contract
Salary Rs- 22000/-
Apply Mode Offline Application
Exam Type No Exam (Merit Basis Selection)

 

Bihar Tola Sevak Apply Date

Offline Apply Start सभी जिलों का डेट अलग अलग है,

इसलिए अपने जिले का नोटिस देखें

सभी जिलों का लिंक निचे दिया हुआ है |

Online Last date
Provisional Merit List
Objection in Merit List
Final Merit List
Training
Joining Later

Tola Sevak Application Fee

EBC No Fee
SC/ST/PH No Fee

Siksha Sevak Tola Sevak Age Limit

Minimum 18 year
Maxinum 45 Year
Age Relaxation As Per Recruitment Rules.

13/04/2025 New Update Notice DOWNLOAD

 

टोला सेवक फॉर्म भरने में क्या क्या लगेगा ?

  1. आधार कार्ड
  2. मैट्रिक मार्कशीट एवं सभी सर्टिफिकेट
  3. आवासीय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो

टोला सेवक फॉर्म कौन कौन भर सकता है?

GEN NO
OBC NO
BC NO
EBC Yes (Only Minority Candidate)
SC Yes (ALL)
ST Yes (ALL)

टोला सेवक (शिक्षा सेवक )तालीमी मरकज का काम क्या होता है

शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) का कार्य एवं दायित्व –

महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग में साक्षरता, शिक्षा और सामाजिक सुधार के लिये शिक्षा सेवक एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। उनका प्रमुख कार्य इस समुदाय के लोगों को साक्षर होने और शिक्षित बनने के लिये प्रेरित करना, तथा उन्हें सरकार द्वारा चलाये जा रहे साक्षरता, शिक्षा एवं सामाजिक सुधार की योजनाओं से जोड़ना है। इनके कार्यों एवं दायित्वों को निम्नांकित रूप में स्पष्ट किया जा सकता है:-

  1. शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) निर्धारित टोले के 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय से जोड़ेंगे। उनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत् या उससे अधिक बनाये रखने के लिये एवं छीजन कम करने के लिये काम करेंगे। इनकी भूमिका सुगमकर्त्ता (Facilitator ) एवं प्रेरक (Motivator) की होगी ।
  2. टोले के बच्चों को जमा कर प्रारंभिक तैयारी कराकर प्रतिदिन एक साथ विद्यालय ले जायेंगे। विद्यालय प्रधान से सम्पर्क कर सबों के नामांकन एवं सीखने की व्यवस्था विद्यालय में करायेंगे । चेतना सभा में एवं आरंभ में दो घंटे विद्यालय में रहकर बच्चों को विद्यालय में दी जा रही शिक्षा के साथ जुड़ने में सहयोग करेंगे।
  3. उपर्युक्त कार्य के लिये सर्वे द्वारा बच्चों की बाल पंजी एवं असाक्षर वयस्क महिलाओं / माताओं की पंजी तैयार करना, विद्यालय में नामांकन कराना, बच्चों को टोला से एक साथ विद्यालय पहुँचाना, कक्षा में बच्चे मुख्यधारा के साथ हों एवं सीखने के लिए तैयार हों, इसके लिए कार्य करना, विद्यालय के पूर्व बच्चों के लिये कोचिंग कक्षा का संचालन करना, समय-समय पर बच्चों की काउन्सलिंग करना, विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों से नियमित संपर्क रखना उनके कार्य में शामिल होगा।
  4. शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) अपने टोले के 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय आरंभ होने से पहले विद्यालय के लिए तैयार करेंगे, कोच (coach) करेंगे । इसके साथ ही वे 15 से 45 आयु वर्ग की असाक्षर महिलाओं को दोपहर में एक घंटे तक पढ़ाने का एवं बाद में टोलों में सम्पर्क का कार्य भी करेंगे। 

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Offline.

Tola Sevak Online Links
Application Form Download
Official Notification 2025 Click Here
Official Notification 2023 Click Here
ALL Distric NIC Website Click Here
Tola Sevak Vacancy Details
Distric Siksha Sevak Talimi-Markaj
Araria 74 27
Arwal 05 03
Aurangabad 59 33
Banka 40 32
Begusarai 05 10
Bhagalpur 47 25
Bhojpur 74 43
Buxer 06 02
Darbhanga 10 16
East Chapmparan 71 63
GAYA 79 22
Gopalganj 04 94
Jamui 78 123
Jahanabad 20 07
Kaimur 19 17
Katihar  31 21
Khagaria 31 01
Kishanganj 12 15
Lakhisarai 18 02
Madhepura 161 23
Madhubani 28 49
Munger 46 03
Muzaffarpur 48 68
Nalanda 54 27
NAWADA 43 18
Patna 64 46
Purnia 32 08
Rohtash 41 16
Saharsa 18 21
Samastipur 77 43
Saran 02 26
Sheikhpura 17 02
Sheohar 07 19
Sitamarhi 05 27
Siwan 31 11
Supaul 07 21
Vaishali 30 16
West Champaran 71 33

By Raju Kumar

राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं। राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है। उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके। राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *