Bihar Agriculture University Vacancy 2023

 

 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर अंतर्गत वानिकी महाविद्यालय, मुंगेर के विभिन्न गैर – शैक्षणिक पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, कौशल परीक्षण ( Skill Test) / कम्प्यूटर प्रवीणता परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है| आवेदन फॉर्म / प्रपत्र प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट www.bausabour.ac.in से दिनांक 05.08.2023 से डाउनलोड कर सकते हैं। , अतः इस भर्ती में सुयोग्य भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं , विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें। 

Bihar Agriculture University Recruitment 2023

बिहार कृषि विस्वविद्यालय नई भर्ती 2023

Bihar AU Sabaur New Vacancy 2023

RojgarBihar.com

 

Post Name AU Sabaur Non-Teaching Post Vacancy
Total Post 82
Post Date 10/08/2023
Job Type GOVT Job
Salary Rs- 5200-20200+GP (Post Wise See Below)
Apply Mode Offline
Selection Process Exam Basis



Bihar New Vacancy Apply Date

Apply Start 05/08/2023
Last date Of Application 04/09/2023
Exam Date Notified Soon

 

Bihar Krishi Vibhag Vacancy Application Fee

GEN/EWS/BC/EBC Rs- 800/-
SC/ST/PH Rs- 200/-
All Female Rs- 200/-
Payment Mode SBI e-collect
Payment Link : Click Here

Bihar Agriculture Univ Bharti Age Limit

Age as on 04/09/2023
GEN/EWS (Male) 18-37 year
GEN/EWS (Female)
18-40 Year
BC/EBC (Male&Female) 18-40 Year
SC/ST (Male&Female) 18-42 Year

Bihar Agri Univ Recruitment Eligibility 

Post Name Qualification
लैब अटेंडेंट दसवीं उत्तीर्ण तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ्य एवं साईकिल चलाने की योग्यता अनिवार्य है। महिला को साईकि साईकिल चलाने से छूट होगी।
फॉरेस्टर शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / काउन्सिल से इंटर विज्ञान अथवा समकक्ष उत्तीर्ण
निम्न वर्गीय लिपिक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर डी.सी.ए. के साथ कम्प्यूटर टंकन में न्यूनतम प्रति मिनट गति हिन्दी में 25 शब्द एवं अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति टंकन दक्षता अनिवार्य होगा ।
टेक्निकल असिस्टेंट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक ( कृषि / उद्यान / वानिकी) की डिग्री ।
फार्म मनेजर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक ( कृषि / उद्यान) की डिग्री ।
स्टेनोग्राफर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक / समकक्ष डिग्री एवं आशुलिपिक की गति अंग्रेजी / हिन्दी की गति 80 शब्द प्रति मिनट
ऑफिस सुप्रीटेंडेंट सीधी नियुक्ति के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक सरकारी / अर्द्धसरकारी / लोक उपक्रम में प्रशासन / लेखा / अंकेक्षण / स्थापना कार्य में पी.बी. 5200-20200 ग्रेड पे 2400 में कम-से-कम आठ वर्ष का कार्यनुभव अथवा पी.बी. 15200-20200 ग्रेड पे 2800 में कम-से-कम पाँच वर्ष का कार्यनुभव अथवा पी.बी. 2 9300-34800 ग्रेड पे 4200 / 4600 में कम-से-कम तीन वर्ष का कार्यनुभव |
पर्सनल असिस्टेंट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की | डिग्री एवं आशुलेखन में अंग्रेजी में 100 शब्द एवं हिन्दी में 80 शब्द प्रति मिनट । कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक ।
फोटोग्राफर एण्ड विडियोग्राफर छायांकण / विडियोग्राफी में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
असिस्टेंट रजिस्ट्रार स्नातकोत्तर डिग्री के साथ कम से कम 55 प्रतिशत प्राप्तांक या इसके समतुल्य यू.जी.सी. 7 प्वाईंट स्केल ‘बी’ के साथ अच्छा शैक्षणिक अभिलेख हो । (Good academic record plus Master’s degree with at least 55% of the marks or its equivalent grade of B in the UGC seven point scale)
असिस्टेंट कम्पट्रोलर वाणिज्य / एम. बी. ए. में कम से कम 55 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री या इसके समतुल्य तथा अच्छा शैक्षणिक अभिलेख हो । (Good Academic Record plus Masters’ Degree in commerce/MBA with at least 55% marks or its equivalent)

Bihar Agriculture Univ Bharti Seat & Salary

Post Name Seat Salary
लैब अटेंडेंट 20 Level-01 (Rs- 5200-20200/- +GP 1800)
फॉरेस्टर 06 Level-05 (Rs- 5200-20200/-+ GP 2800)
निम्न वर्गीय लिपिक 12 Level-02(Rs- 5200-20200/-+GP 1900)
टेक्निकल असिस्टेंट 20 Level-07(Rs-9300-34800/-+GP 4600)
फार्म मनेजर 08 Level-06(Rs-9300-34800/-+GP 4200)
स्टेनोग्राफर 10 Level-04(Rs-5200-20200/-+GP 2400)
ऑफिस सुप्रीटेंडेंट 01 Level-07(Rs-9300-34800/-+GP 4600)
पर्सनल असिस्टेंट 02 Level-06(Rs-9300-34800/-+GP 4200)
फोटोग्राफर एण्ड विडियोग्राफर 01 Level-06(Rs-9300-34800/-+GP 4200)
असिस्टेंट रजिस्ट्रार 01 Level-09(Rs-9300-34800/-+GP 4800)
असिस्टेंट कम्पट्रोलर 01 Level-09(Rs-9300-34800 /-+GP 4800)

 आवेदन कैसे करें ?

  • निचे दिए गए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड करें एवं प्रिंट करके उसे अच्छे से भरें निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाएं
  • भरे गए आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट एवं शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्र जैसे आवासीय जाति दिव्यांग प्रमाणपत्र का स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी लगाकर निर्धारित तिथि तक स्पीड पोस्ट या रेजिस्टर्ड डाक से निचे दिए अड्रेस पर भेजें।

आवेदन भेजने का पता 

“प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति ). नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर बिहार पिन कोड- 813210”



Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Offline.

आवेदन पत्र यहाँ से करें डाउनलोड  
आवेदन पत्र  Download
Payment Link SBI Collect Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top