Beltron Data Entry Operator Admit Card 2024

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BELTRON) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस Artical में हम आपको बिहार BELTRON DEO परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

YIL ADVT No : 1457


Beltron Data Entry Operator Exam Date 2024,

Bihar Beltron DEO Admit Card 2024,

BELTRON DEO Vacancy 2024,

RojgarBihar.com,

Department

Beltron Exam Admit Card 2024

Post Date 07/09/2024
JOB Location Bihar
Exam Mode CBT Online

 

Online Date
  • Apply Online Start : 20/02/2024
  • Online Last Date : 15/03/2024
  • Fee Pay Last Date : 15/03/2024
  • Exam Start Date : 14/09/2024
Application Fee
  • GEN/EWS/BC/EBC : Rs- 1000/-
  • All Female : Rs- 250/-
  • SC/ST/PH : Rs- 250/-
  • Exam Fee Payment : Online Mode (Debit-Credit Card/Net Banking)
Age Limit
  • Age As On : 15/03/2024
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 59Years
  • Age Relaxtion : As Per Reqruitment Rules

Beltron DEO Qualification

  • 10+2 पास एवं एक वर्ष का  कम्प्यूटर कोर्स तथा हिन्दी या अंग्रेजी टाईपिंग का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी अथवा
  • 10+2 पास एवं BSDM (बिहार कौशल विकास मिशन) द्वारा 400 घंटे (DDEO) (डोमेस्टिक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर) कम्प्यूटर प्रशिक्षित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले सफल अभ्यर्थी ।

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

Beltron DEO Link
Admit Card Click here
Admit Card Notice Download
How To Apply View
Apply Online
Registration
Login
Syllabus Download
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

Beltron DEO Selection Process

  • सर्वप्रथम सभी अभ्यर्थियों के लिए कम्पयूटर आधारित MCQ (Multiple Choice Question) परीक्षा आयोजित की जाएगी। MCQ परीक्षा का सिलेबस नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के सिलेबस (कोड संख्या 336) के समान होगा। सिलेबस निगम के वेबसाईट https://rojgarbihar.com/ & https://bsedc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।
  • MCQ परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 60 वस्तुनिश्ठ MCQ प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें उत्तीर्णता हेतु 50% अंक लाना आवश्यक होगा ।
  • MCQ परीक्षा के पश्चात उचित अंतराल के बाद टाईपिंग की दक्षता परीक्षा उसी दिन आयोजित की जायेगी। हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो के टाईपिंग की दक्षता परीक्षा कम्प्यूटर पर ली जायगी। प्रत्येक टाईपिंग परीक्षा टेस्ट के बीच एक अन्तराल होगा ।
  • हिन्दी टाईपिंग टेस्ट मंगल फौन्ट (Mangal Font) तथा रेमिंगटन गेल (Remington-Gail) की-बोर्ड (Key-Board Layout) पर ली जायगी। टाईपिंग दक्षता का स्तर अंग्रेजी में न्यूनतम 30 WPM (Correct Words) या हिन्दी में न्यूनतम 25 WPM (Correct Words) होगा। निर्धारित दक्षता स्तर पर महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अभ्यर्थियों को प्रत्येक स्तर के मूल्यांकन में 10% तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों (सक्षम पदाधिकारी द्वारा प्रदत न्यूनतम 40% का प्रमाण पत्र) को 15% की अधिमानता दी जायगी।
  • आशुलिपिक परीक्षा (अंग्रेजी या हिन्दी) के प्राप्तांक के अनुक्रम में मेधा सूची आधारित पैनल बनाई जायगी तथा विभागों / कार्यालयों / निकायों से प्राप्त अधियाचना के विरूद्ध पैनल से प्रतिनियुक्ति में 100 Point आरक्षण रोस्टर के अनुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *