आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े (घर बैठे करें ऑनलाइन)
Post Name:- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े या चेंज करें ?
Short Detail : आधार कार्ड में अब आप घर बैठे ऑनलाइन करके मोबाइल नंबर जोड़ सकते है या फिर पहले से जो नंबर आधार कार्ड में दिया हुआ है उसे बदल सकते हैं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और भारतीय डाक विभाग की ओर से यह सुविधा सभी राज्यों में उपलब्ध करबाई गयी है अगर आपको भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है तो विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है |
STEP-2 :- नाम पिता का नाम एवं पूरा एड्रेस (पता) पिन कोड एवं कोई भी एक Mobile Number और Email ID भरें।
STEP-3 :- Select Service में IPPB आधार सर्विस को सेलेक्ट करें।
STEP-4 :- Select Sub Category में UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhar linking/upd को सेलेक्ट करें
STEP-5 :- Request OTP पर क्लिक करें
STEP-6 :- OTP डालकर वेरीफाई करें
STEP-7 :- उसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट को कन्फर्म कर दें
STEP-8 :- उसके बाद एक रेफ़्रेन्स नंबर दिखाई देगा उसको लिख कर रख लें|
उसके बाद आपका फॉर्म डाक विभाग के पास जमा हो जायेगा आपका रिक्वेस्ट अप्रूव होने के बाद डाक विभाग के कोई कर्मचारी आपके द्वारा भरे गए एड्रेस पर जाकर आपका मोबाइल नंबर जोड़ देंगे और सर्विस चार्ज के रूप में 50/- रुपए आपसे लिए जायेंगे।परन्तु ध्यान रहे की जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ रहे हैं वह व्यक्ति उस समय वहां रहना चाहिए किउंकि उस व्यक्ति का फिंगरप्रिंट लिया जायेगा अर्थात Biomatric Authentication करवाया जायेगा|