Bihar BSSC Stenographer Exam Date 2023

The Bihar Staff Selection Commission (BSSC) has released a notification for the recruitment of Anudeshak (Instructor) and Stenographer posts. The recruitment is being conducted to fill up a total of 232 vacancies of the Bihar government. The selection process for these posts will consist of a written test followed by a skill test. Candidates who meet the eligibility criteria and are interested in applying for these positions can do so through the official website of BSSC. The last date to submit the application form is yet to be announced. It is advised that candidates keep a regular check on the official website for updates and notifications regarding the recruitment process.

BSSC Stenographer (Instructor) Recruitment 2023,

BSSC Stenographer Anudeshak Online Apply 2023,

Bihar SSC New Vacancy 2023,

RojgarBihar.com,

 

Post Name BSSC Steno Online Form 2023
Total Post 232
Post Date 16/05/2023
Job Type GOVT
Salary Level 6&4
Apply Mode Online Apply
Selection Mode Exam & Skill Test Basis

BSSC Steno Anudeshak Online Date

Apply Online REG Start 15/05/2023
Online REG Last date 29/06/2023
Pay Fee Last Date 30/06/2023
Submit Last Date 01/07/2023
Exam Date 30/07/2023

 

BSSC Stenographer Application Fee

GEN/EWS/EBC/BC (Male) Rs- 540/-
GEN/EWS/EBC/BC (Female) Rs-135/-
SC/ST/PH (Male & Female) Rs-135/-
Payment Mode Online

 

BSSC Anudeshak Vacancy Age Limit

Age as on 01/08/2023 
GEN/EWS/ (Male) 18-37 year
GEN/EWS (Female)
18-40 year
EBC/BC (Male & Female) 18-40 year
SC/ST (Male & Female) 18-42 year

 

Vacancy Details

Post Name Seat Qualification
Instructor (Steno) 07
  • 12th/Inter Pass
  • Shorthand Speed 80 wpm
  • Hindi Typing 30wpm
  • English Typing 35 wpm
Stenographer 225
  • 12th/Inter Pass
  • Knwledge of Stenography/Computer Typing/Word processing

 

Total Post 232

BSSC Anudeshak Vacancy Details

Category Instructor Stenographer
GEN 03 34
EWS 00 08
BC 01 39
EBC 01 65
SC 02 62
ST 00 04
BC (Female) 00 13
Total 07 225
BSSC Stenographer Syllabus & Exam Pattern
विषय कुल प्रश्न कुल मार्क्स
सामान्य अध्ययन 150 600
सामान्य विज्ञान & गणित
रीजनिंग
  • परीक्षा का समय 2 घंटा 15 मिनट दिया जायेगा
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए १ अंक कटा जायेगा

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

Online Links
Exam Date Notice Download
Apply Online Click Here
Date Extend Notice Download
Online कैसे करे (Video) Click Here 
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

सिलेबस :- लिखित परीक्षा का सिलेबस निम्न प्रकार से है:-

खंड (क) सामान्य अध्ययन :- इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्तिसे अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(i) सम-सामयिक विषय:- वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ।

(ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पडोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान ।

खंड (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित :- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं:-

(i) सामान्य विज्ञान- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल एवं कम्प्यूटर के बेसिक / वर्डस प्रोसेसिंग के ज्ञान से संबंधित मौलिक प्रश्न ।

(ii) गणित :- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज, एवं लाभ और हानि ।

खंड (ग) मानसिक क्षमता जाँच :- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। शाब्दिक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं:- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या । गैर शाब्दिक में निम्न से संबंधित यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं :-

श्रृखंला, वर्गीकरण, दर्पण प्रतिबिंब, छिपी हुई आकृति चित्र मैट्रिक्स, कागज काटना, समूह छविया, आकार निर्माण क्यूब्स और पासा, सादृश्यता, विश्लेषणात्मक तर्क, जल प्रतिबिंब, प्रतिरूप पूर्ण करना, कागज के मोड़, नियम पहचान, डॉट स्थिति, चित्र गठन एवं विश्लेषण ।

व्यावहारिक जाँच परीक्षा:-

(i) हिन्दी श्रुतिलेख की 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 04 मिनट तक लेखापन द्वारा जाँच की जायेगी। लेखापन प्रारंभ करने के पूर्व 01 मिनट का लेखापन जाँच (डिक्टेशन लेख) दिया जायेगा। श्रुतिलेख टंकित करने हेतु 20 मिनट का समय दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को टंकण आरंभ करने से पूर्व 02 मिनट का समय शुद्धि हेतु दिया जायेगा। श्रुतिलेख के टंकण में शुद्धि टंकण हेतु निर्धारित समय के अन्तर्गत करनी होगी। श्रुतिलेख के टंकण में उत्तीर्ण होने के लिए 10 प्रतिशत से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिए अन्यथा उन्हें अयोग्य करार दिया जायेगा।

(ii) श्रुतिलेख के अतिरिक्त उम्मीदवारों को हिन्दी में 30 (तीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10 मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा। इसमें उत्तर्णता प्राप्त करने की लिए 1.5 ( डेढ़ ) प्रतिशत से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिए अन्यथा उन्हें अयोग्य करार दिया जायेगा।

उक्त दोनों कंडिकाओं में निर्धारित व्यावहारिक जाँच परीक्षा के अतिरिक्त मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग के अंतर्गत अनुदेशक (आशुलेखन) पद हेतु उम्मीदवारों को अंग्रेजी में भी 35 (पैंतीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 350 शब्दों को 10 मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा। इसमें उत्तीर्णता प्राप्त करने की लिए 1.5 ( डेढ़ ) प्रतिशत से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिए अन्यथा उन्हें अयोग्य करार दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *