छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है जिसमे 10वीं (मैट्रिक पास) आवेदन कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए पूरा विज्ञापन अवश्य देखें|
CG Constable Online Dates
Apply Online Start
01/01/2024
Online Last date
15/02/2024
Pay Exam Fee Last Dt
15/02/2024
Exam Date
Notified Soon
CG Constable Application Fee Details
GEN/EWS/OBC
Rs- 200/-
SC/ST
Rs- 125/-
Payment Mode
Online
CG Constable Age Limit (as on 01/01/2023)
Minimum Age
18 Year
Maximum Age
28 Year
CG Constable Eeducational Qualification
10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़ /मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय /महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए। (केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे)। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हों, भी पात्र होंगे।
आरक्षक (चालक) पद हेतु भारी वाहन चालन का लायसेंस होना एवं आरक्षक (ट्रेड) हेतु संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक अर्हता है|
CG Constable Physical Eligibility
Community
Height (C.M)
Chest (Male)
Male
Female
UR/SOBC
168
158
81-86 Cm
ST
158
158
76-81 Cm
बस्तर एवं सरगुजा संभाग (जिला जशपुर सहित) के ST वर्ग के अभ्यर्थी
153
153
76-81 Cm
चयन प्रक्रिया – चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों से संपादित की जावेगी। आरक्षक (जी.डी.) के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़)-100 अंक एवं लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित) – 100 अंक होंगी।
आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिये दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा-100 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट – 25 अंक होंगे।
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.