BTSC Staff Nurse Admit Card 2025 (11389 post)

BTSC Staff Nurse Admit Card 2025 जारी – 11389 पदों पर भर्ती, यहां से करें डाउनलोड

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने विज्ञापन संख्या 23/2025 के अंतर्गत स्टाफ नर्स के कुल 11389 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित होने वाली CBT (Computer Based Test) परीक्षा के लिए Admit Card 23 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा 30 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

Bihar BTSC Staff Nurse Admit Card 2025,

Bihar BTSC Staff Nurse Admit Card 2025,

BTSC Nurse Vacancy 2025,

RojgarBihar.com,

ADVT 23/2025

BTSC Staff Nurse परीक्षा तिथि 2025
परीक्षा दिनांक पाली
30 जुलाई 2025 प्रथम एवं द्वितीय
31 जुलाई 2025 प्रथम एवं द्वितीय
01 अगस्त 2025 प्रथम एवं द्वितीय
03 अगस्त 2025 द्वितीय पाली

 

BTSC Staff Nurse Online Form 2025
विवरण जानकारी
भर्ती बोर्ड बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
पद का नाम स्टाफ नर्स
कुल पद 11389
विज्ञापन संख्या 23/2025
आवेदन तिथि 25.04.2025 to 13.06.2025
परीक्षा मोड कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
एडमिट कार्ड जारी 23 जुलाई 2025
आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bihar.gov.in

 

BTSC Staff Nurse Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें
  • BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – www.btsc.bihar.gov.in

  • “Admit Card – Staff Nurse 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  • अपनी User Id और पासवर्ड भरें।

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

BTSC Staff Nurse Vacancy Details
GEN 3134
EWS 784
SC 2853
ST 121
EBC 3117
BC 933
BC-F 447
Total 11389

 

BTSC Staff Nurse Syllabus & Exam Pattern

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्यानुभव के आधार चयन हेतु अभ्यर्थियों की मेधासूची निम्न प्रकार तैयार की जायेगी :-

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (Computer Based Test) के लिए पूर्णांक 75 अंक
कार्यानुभव प्राप्तांक बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित राज्य के सरकारी
अस्पतालों/ तथा गैर निजी अस्पतालों में संविदा के आधार पर समान पद पर कार्यानुभव के लिए
प्रतिवर्ष 05 अंक, अधिकतम 25 अंक का वैटेज दिया जायेगा
25 अंक
Total 100 अंक
  • नोट :- (1) अभ्यर्थी द्वारा लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्तांक के लिए उक्त परीक्षा में प्राप्त कुल अंको का प्रतिशत को 0.75 के गुणक से गुणा करके अवधारित किया जायेगा। यथा यदि- किसी अभ्यर्थी को कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ हो, तो उसे 50X0.75=37.5 अंक दिये जायेगें।
  • (ii) लिखित प्रतियोगिता परीक्षा – आयोग सभी अभ्यर्थियों के लिए Computer Based Test के माध्यम से लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगा।

परीक्षा का पाठ्यक्रम Syllbus :-

(a) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति
के होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
(b) परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे।
(c) अधियाची विभाग द्वारा निर्धारित जेनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी (G.N.M.) कोर्स स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेगें। उक्त पाठ्यक्रम आयोग के Website पर अलग से प्रकाशित किया जाएगा।

BTSC Staff Nurse Online Link

✅ निष्कर्ष

BTSC Staff Nurse Admit Card 2025 अब जारी हो चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। यह भर्ती कुल 11389 पदों के लिए आयोजित की जा रही है, इसलिए यह एक बड़ा अवसर है।

By Raju Kumar

राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं। राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है। उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके। राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *