The Bihar Technical Service Commission (BTSC) has announced vacancies for Junior Engineer (JE) positions in various departments of the Bihar government. The total number of vacancies is 2747. Those Candidates Who Are Intrested In The vacancy Details & Completed All Eligibility Criteria Can Read The Full Notification Before Apply Online.
Diploma in Civil Engineering or equivalent qualification /
असैनिक अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यताधारी
BTSC JE Post Wise Vacancy
Category
Post
Junior Engineer (Civil)
2591
Junior Engineer (Electrical)
86
Junior Engineer (Mechanical)
70
Total
2747
BTSC JE Syllabus Exam Pattern 2025
पहला चरण / Pre Exam
प्रश्न- पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसमें 80 प्रश्न कार्यक्षेत्र ज्ञान एवं 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन विषय के होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
कार्यक्षेत्र ज्ञान ( 80 प्रश्न) के अन्तर्गत प्रश्न, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली (AICTE) द्वारा Diploma in Civil Engineering के 03 (तीन) वर्षीय Diploma हेतु निर्धारित अद्यतन पाठ्यक्रम (Curriculum) के अनुसार पुछे जायेंगे ।
शेष 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पुछे जायेंगे |
परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन ( Negative Marking) लागू किया जायेगा । प्रत्येक सही उत्तर हेतु 01 अंक देय होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु (0.25) काटा जाएगा ।
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.
राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय
राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है।
उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।