BSSC Inter Level Edit & Final Submit (Re-Open)

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) Invite online application for 2nd inter level exam , Govt. of Bihar, Those Candidates Who Are Intrested In The vacancy Details & Completed All Eligibility Criteria Can Read The Full Notification Before Apply Online.

जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन समर्पित किया जा चुका है, उन्हें ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों में सुधार एवं सभी प्रकार के प्रमाण-पत्रों को अपलोड करने हेतु आयोग के लिंक https://www.onlinebssc.com/interleveledit24 / का उपयोग करना है। अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि निर्धारित अवधि (दिनांक-11.06.2024 तक) में उक्त कार्य करना सुनिश्चित करें।

BSSC 2nd Inter Level Recruitment 2023-2024,

Bihar SSC Inter Level Edit Application 2024,

Bihar SSC Inter Level Correction 2024,

RojgarBihar.com,

 

Post Name BSSC Vacancy 2023-24
Total Post 12199
Post Update 30/05/2024
Job Type Govt Parmanent
Salary LEVEL-1,2,3,& 4
Job Location All Bihar
Apply Mode Online

BSSC Inter Level Online Date

Apply Online Start 27/09/2023
Online Last date 11/12/2023
Pay Fee Last Date 09/12/2023
Correction Date 25.05.2024  to 11.06.2024
Exam Date Notified soon




Educational Qualification

12th Class Pass from Any Recognized Board In india

Vacancy Details

Post Name Seat Department
LDC 38 पथ निर्माण विभाग
LDC 340 मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग
LDC Level 2 19 गृह विभाग (आरक्षी शाखा
LDC Level 2 10 गृह विभाग (आरक्षी शाखा) विधि विज्ञान प्रयोगशाला
LDC 20 श्रम संसाधन विभाग
LDC 63 अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
LDC 30 पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
LDC 239 निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), श्रम संसाधन विभाग
LDC 54 श्रमायुक्त श्रम संसाधन विभाग (श्रम पक्ष
फाइलेरिया निरीक्षक 69 स्वास्थ्य विभाग
सहायक अनुदेशक (टंकण) 07 मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग
LDC 41 नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय (आपदा प्रबंधन विभाग
राजस्व कर्मचारी 3559 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
पंचायत सचिव 3532 पंचायती राज विभाग
LDC 504 पंचायती राज विभाग
LDC 58 खान एवं भूतत्व विभाग
LDC 89 परिवहन विभाग
LDC 239 नगर विकास एवं आवास विभाग
LDC 238 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
STENO cum LDC 64 मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग
LDC 12 पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
LDC 133 सहकारिता विभाग 
कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक 534 अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय ( योजना एवं विकास विभाग
LDC 48 उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग
LDC 38 सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ( कला संस्कृति एवं युवा विभाग
LDC 69 अभियोजन निदेशालय (गृह विभाग )
LDC 04 बिहार अग्निशमन सेवा (गृह विभाग, आरक्षी (शाखा)
LDC 12 पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
LDC 133 सहकारिता विभाग

Inter Level Catagory wise vacancy 2023

Genral 5503
EWS 1201
BC 1377
EBC 2083
SC 1540
ST 91
BC (F) 404
Total 12199

BSSC Inter Level Exam Syllabus And Exam Pattern 2023

बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 के आलोक में 40 (चालीस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी।

                प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 05 (पाँच) गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

सामान्य अध्ययन 150 प्रश्न प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी|

परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी। 

सामान्य विज्ञान एवं गणित
मानसिक क्षमता जाँच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability)




प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस

खंड (क) सामान्य अध्ययन :- इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

  • (i) सम-सामयिक विषय:- वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ।
  • (ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान ।

खंड (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणितः- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं :-

  • (i) सामान्य विज्ञानः- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल ।
  • (ii) गणित :- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज, एवं लाभ और हानि ।

खंड (ग) मानसिक क्षमता जाँच :- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं:- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या ।

क्वालीफाईंग मार्क्सः-

  • सामान्य वर्ग — 40 प्रतिशत
  • पिछड़ा वर्ग — 36.5 प्रतिशत
  • अ० प० वर्ग — 34 प्रतिशत
  • अनु० जाति / जनजाति — 32 प्रतिशत
  • महिला (सभी वर्ग ) — 32 प्रतिशत
  • दिव्यांग (सभी वर्ग) — 32 प्रतिशत
BSSC Inter Level Online Links
Correction Link Click Here
Apply Online Click Here
Correction Notice Download
Last date Extend Notice Download
Vacancy Increased Notice Click Here 
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *