BIHAR SSC CGL Mains Exam Online Form 2023

Post Name:- Bihar SSC CGL-3 Mains Online Form

Short Detail : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत सचिवालय सहायक , योजना सहायक ,मलेरिया निरीक्षक , डाटा एन्ट्री ऑपरेटर , अंकेक्षक (ऑडिटर) के कुल 2187 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा गया है इस भर्ती में सभी राज्यों के निवासी आवेदन कर सकते है विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल विज्ञापन अवश्य देखें। 

BSSC CGL Mains Exam Apply Online 2023

Bihar SSC CGL Vacancy 2022-23

BSSC CGL Vacancy 2022-23

RojgarBihar.com

Post Update 07/06/2023
Job Type Bihar State GOVT
JOB Location Bihar

 

BSSC CGL Mains Dates

Apply Online Start 06/06/2023
Online Last date 27/06/2023
Pay Fee Last Date 26/06/2023
Exam Date notified soon

Mains Application Fee Details

GEN/EWS/BC/EBC (Male) Rs- 675/-
GEN/EWS/BC/EBC (Female) Rs- 180/-
SC/ST/PH (Male & Female) Rs- 180/-
All Other State Candidate Rs- 675/-
Exam Fee Payment Online Mode (Debit-Credit Card/Net Banking)

Age Limit (As On 07/01/2016)

GEN/EWS (male) 21 to 37 Year
GEN/EWS (Female) 21 to 40 Year
BC/EBC (male/female) 21 to 40 Year
SC/ST (male/female) 21 to 42 Year

BSSC CGL Eligibility

Post Name Seat

Eeducational Qualification

सचिवालय सहायक  1360 Graduate in Any Subject Any Streem
योजना सहायक 125
मलेरिया निरीक्षक 74 B.Sc Degree
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर 02 Graduate + PGDCA ‘or’ BCA/B.Sc.IT
अंकेक्षक (ऑडिटर) निबंधक सहयोग समिति 256 B.Com/Graduate in Math
अंकेक्षक (अंकेक्षण निदेशालय) 370 B.Com/Graduate In Math
Total 2187 More Details Plz Read Official Notification
BSSC CGL Vacancy Details
Category Seat
GEN/UR 880
EWS 207
BC 292
BC (Female) 71
EBC 448
SC 342
ST 07
TOTAL 2187
Mains Exam Pattern 2023  
Subject Question Marks Time
Hindi 100 400 2hrs 15Min
सामान्य ज्ञान (GA 50/GS+MATH 50 /Rio 50)= 150 600 2hrs 15Min
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर कटा जायेगा

BSSC CGL Mains Exam Syllabus 2023

प्रश्न पत्र – 1: विषय हिन्दी:-

इस प्रश्न-पत्र के सभी विहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक (सेकेन्डरी) स्तर के होंगे। इस परीक्षा के प्रश्न हिन्दी भाषा में भावों की शुद्ध एवं स्पष्ट अभिव्यक्ति की क्षमता, सहज बोधशक्ति के परीक्षण से संबंधित होंगे। जिसमें वाक्य, उपवाक्य, पदबन्ध, शब्द, अक्षर एवं विसर्ग संधि, संज्ञा, वचन, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया-विशेषण, समानार्थक शब्द / विपरीतार्थक शब्द, हिन्दी के प्रचलित कथ्य एवं मुहावरों आदि से संबंधित हिन्दी भाषा एवं व्याकरण के प्रश्न होंगे।

प्रश्नपत्र – 2: विषय सामान्य ज्ञान:-

खंड (क):-

(i) सामान्य अध्ययनः – इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करनी होगी। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(ii)सम समायिक विषयः – वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतराष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएं, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनायें ।.

(iii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य एवं स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना, राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान ।

खंड (ख):-

सामान्य विज्ञान एवं गणित :- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर से यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(i) सामान्य विज्ञानः – भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव-विज्ञान एवं भूगोल ।

(ii) गणितः- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर से यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं। संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि ।

खंड (ग):-

मानसिक क्षमता जाँच :- इसमें शाब्दिक और गैर-शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं :- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, स्थान अभिविन्यास, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क शक्ति, शाब्दिक एवं चित्रात्मक वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-शाब्दिक श्रृंखला, कूटलेखन एवं कूटव्याख्या ।

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

Most Usefull Links
Apply Online Click Here
Mains Notification Click Here
Official Website Click Here