Bihar Panchayat Level Vacancy : बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा 15000 से अधिक पदों पर नयी भर्ती की घोसना की गयी है| बिहार के सभी पंचायत में जो ग्राम कचरी है जिसमे छोटे मोटे विवाद जो गावों में होती रहती है, उसे स्थानीय स्तर पर सुलझाने के लिए स्थापित की गयी है | यही ग्राम कचहरी में न्याय मित्र की भर्ती की जा रही है | ग्राम कचहरी न्याय मित्र की कुल पदों की संख्या 2436 दी गयी है जिसमे इंटर पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में देख सकते हैं |
आवेदक को विधि स्नातक (ग्रेजुएशन) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
Distri Wise Vacancy Details
District Name
Nyay Mitra
ARARIA
80
Arwal
41
Aurangabad
21
Banka
46
Begusarai
65
Bhagalpur
72
Bhojpur
81
Buxer
24
Darbhanga
38
East Chapmparan
146
GAYA
87
Gopalganj
76
Jamui
37
Jahanabad
48
Katihar
80
Khagaria
21
Kishanganj
50
Lakhisarai
39
Madhepura
24
Madhubani
154
Munger
07
Muzaffarpur
158
Nalanda
64
NAWADA
75
Patna
91
Purnia
47
Rohtash
81
Samastipur
123
Saran
88
Sheikhpura
15
Sheohar
20
Saharsa
30
Sitamarhi
98
Siwan
86
Supaul
68
Vaishali
103
West Champaran
63
Total
2436
फॉर्म भरने में क्या क्या लगेगा ?
आधार कार्ड
मैट्रिक / स्नातक मार्कशीट एवं सभी सर्टिफिकेट
आवासीय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो
बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र चयन प्रक्रिया
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।
यह भर्ती संविदा के आधार पर है।
चयन प्रक्रिया बिना परीक्षा के, मेरिट के आधार पर होगी।
ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर चयन संविदा के आधार पर और मेधा सूचि के माध्यम से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गठित चयन समिति द्वारा की जाएगी। चयन समिति में मुखिया/सरपंच/पंचायत सचिव/पंचायत समिति सदस्य और BDO द्वारा चुने गए एक या दो लोग होंगे।