OFSS Bihar Inter Arts/Sceince/Commerce Admission Apply Online
OFSS Inter Admission 2nd Selection List 2025
इण्टर कक्षा में नामांकन के लिए दिनांक 14.04.2025 को द्वितीय चयन सूची (2nd Selection List) जारी कर दी गयी है | सभी अभ्यर्थी अपना इंटिमेशन लेटर OFSS वेबसाइट पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं | नामांकन की प्रक्रिया 15.07.2025 से 19.07.2025 तक चलेगी विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है |
OFSS Inter Admission 2nd Merit List Download 2025,
(i) द्वितीय चयन सूची जारी होने की तिथि :- दिनांक 15.07.2025
(ii) नामांकन की अवधि :- दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक
(iii) शिक्षण संस्थान द्वारा OFSS वेबसाईट में Login कर सीट update किए जाने की अंतिम तिथि :- दिनांक 20.07.2025 तक
(iv) विद्यार्थियों द्वारा Slide-up की प्रक्रिया के लिए ऑनलाईन आवेदन की अवधि :- दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक
(v) जिस विद्यार्थी का चयन द्वितीय चयन सूची में किसी भी शिक्षण संस्थान में नहीं होता है, उसके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि :- दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक
द्वितीय मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र/छात्रा अपना एडमिशन आवंटित संसथान में जरूर करवा ले एडमिशन नहीं लेने वाले को स्लइड-अप प्रक्रिया से बहार कर दिया जायेगा अर्थात 3rd लिस्ट में नाम नहीं आएगा
जिस स्टूडेंट का चयन 1st/2nd लिस्ट में हो गया है या फिर कहीं नहीं हुआ है वो अपना स्कूल बदल सकता है
3rd List Date
Aug -2025
OFSS Bihar Inter Admission 2025 Document list
Matric Marksheet & Provisional Certificate
Matric SLC
Matric Migration
Matric Charactor Certificate
5 (Five) Passport Size Photo & Signature
Email ID & Mobile Number
Cast Certificate (For SC/ST Candidates)
Residantial Certificate (आवासीय/निवास प्रमाण पत्र)
Aadhar Card
OFSS Intimation Latter
एडमिशन कैसे करवाएं Step By Step
Step 1 :- निचे दिए OFSS के लिंक पर क्लिक करें
Step 2 :- लॉगिन पैनल खुल जायेगा उसमे अपना User ID & Password डालकर लॉगिन करें
STEP 3 :- अपना इंटिमेशन लेटर डाउनलोड करें एवं 2 कॉपी प्रिंट करवा लें
STEP 4 :- इंटिमेशन लेटर में दिए स्कूल या कॉलेज में जाकर अपना एडमिशन करवाएं
Note :- एडमिशन में सभी डॉक्यूमेंट का फोटोकॉपी देना है सिर्फ SLC (विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ) ओरिजिनल लगेगा | SLC का एक कलर फोटो कॉपी मोटे कागज में करवाकर अपने पास अवस्य रखें भविष्य में बहुत जरुरत पड़ती है धन्यबाद|
राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय
राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है।
उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।