बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार डी एल एड 2025 में नामांकन लेने के लिए पहली मेधा सूचि जारी कर दिया गया है | इंटिमेशन लेटर अभ्यर्थियों को दिए जायेगा उसमे आवंटित कॉलेज का नाम रहेगा उसी में अभ्यर्थी को एडमिशन लेना है | आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं आपकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी
विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात् स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाईन आवेदन की अवधि
16.12.2025 तक
जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम चयन सूची मे कहीं भी नहीं होता है, उसके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि
17.12.2025 से
18.12.2025 तक
2nd Merit List
21.12.2025
2nd Round Admission
21.12.2025 से 26.12.2025 तक
तृतीय सूची जारी करने की तिथि
03.01.2026
तृतीय सूची के आधार पर नामांकन अवधि
03.01.2026 से 08.01.2026 तक
Document List For DELED Admission 2025
CAF (Counselling Form Print Out)
10th Marksheet
10th Certificate (Mool/Provisional)
12th Marksheet
12th Certificate (Mool/Provisional)
SLC/CLC
5 Passport Size Photo
Cast Certificate
Residantial Certificate (Niwas/Awasiya)
Aadhar Card
सभी डॉक्यूमेंट का 2-2 फोटोकॉपी एवं नामांकन शुल्क 3000/- रूपये लेकर जाना है कॉलेज में|
नोट : SLC/CLC ओरिजिनल जमा ले लिया जायेगा
DELED 2 Year Course Fees
PVT College
Rs- 60000/- Per Year
निजी प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स के लिए अधिक्तम शुल्क :- दिनांक 03.07.2023 द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से राज्य के गैर-सरकारी स्व- वित्तपोषित प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-25 से प्रति छात्र अधिकतम 60,000/- (साठ हजार) रुपये वार्षिक शुल्क तथा कुल दो वर्ष के सम्पूर्ण कोर्स हेतु प्रति छात्र अधिकतम 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार) रुपये मात्र शुल्क निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।
राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय
राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है।
उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।