Bihar BTSC Pharmacist Recruitment 2025

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 2473 फार्मासिस्ट के पदों पर बंपर भर्ती, सुनहरा मौका!

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत फार्मासिस्ट के 2473 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हम आपको इस भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमें महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण शामिल हैं।

Bihar BTSC Pharmacist Recruitment 2025,

Bihar BTSC Pharmacist Online Form 2025,

BTSC Pharmacist Vacancy 2025,

RojgarBihar.com,

ADVT 21/2025

BTSC Pharmacist Online Form 2025
  • Department : स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार
  • Total Post : 2473
  • Salary :  वेतनमान: 5200-20200 एवं ग्रेड पे 2800/-
  • Apply Mode : Online
  • Exam Mode : CBT
BTSC Pharmacist Online date
  • Apply Online Start : 11.03.2025 
  • Online Last date : 08.04.2025
  • Fees Payment Last date : 08.04.2025
  • Exam Date : Notified Soon
BTSC Pharmacist Application Fee 2025
  • GEN/EWS/BC/EBC (Male) : Rs- 600/-
  • GEN/EWS/BC/EBC (Female) : Rs- 150/-
  • SC/ST/PH (Male & Female) : Rs- 150/-
  • Other State (Male & Female) : Rs- 600/-
  • Exam Fee Payment :- Online Mode (Debit-Credit Card/Net Banking)
BTSC Pharmacist Age Limit
  • Age As On : 01/08/2024
  • GEN (Male): 18-37 Year
  • GEN (Female) : 18-40 Year
  • BC/EBC (Male&Female) : 18-40 Year
  • SC/ST (Male&Female) : 18-42 Years
BTSC Pharmacist Qualification
  • (i) इन्टरमीडियट/ 10+2 (विज्ञान) में उत्तीर्णता।
  • (ii) साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन फॉर्मेसी (D.Pharm) के सभी पार्ट (1, II एवं III) में उत्तीर्णता एवं तत्संबंधी प्रमाण-पत्र
    रहना आवश्यक होगा।
  • (iii) अभ्यर्थी को बिहार फार्मेसी काउन्सिल से रजिष्ट्रीकृत होना आवश्यक होगा।
  • टिप्पणी :- बी० फार्मा० एवं एम० फार्मा० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी डी० फार्मा० उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
BTSC Pharmacist Vacancy Details
Category Seat
GEN/UR 904
EWS 226
SC 458
ST 29
EBC 495
BC 273
BC(Female) 88
Total 2473

 

BTSC Pharmacist Syllabus & Exam Pattern

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्यानुभव के आधार चयन हेतु अभ्यर्थियों की मेधासूची निम्न प्रकार तैयार की जायेगी :-

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (Computer Based Test) के लिए पूर्णांक 75 अंक
कार्यानुभव प्राप्तांक बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित राज्य के सरकारी
अस्पतालों/ तथा गैर निजी अस्पतालों में संविदा के आधार पर समान पद पर कार्यानुभव के लिए
प्रतिवर्ष 05 अंक, अधिकतम 25 अंक का वैटेज दिया जायेगा
25 अंक
Total 100 अंक
  • नोट :- (1) अभ्यर्थी द्वारा लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्तांक के लिए उक्त परीक्षा में प्राप्त कुल अंको का प्रतिशत को 0.75 के गुणक से गुणा करके अवधारित किया जायेगा। यथा यदि- किसी अभ्यर्थी को कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ हो, तो उसे 50X0.75=37.5 अंक दिये जायेगें।
  • (ii) लिखित प्रतियोगिता परीक्षा – आयोग सभी अभ्यर्थियों के लिए Computer Based Test के माध्यम से लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगा।

परीक्षा का पाठ्यक्रम Syllbus :-

(a) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति
के होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
(b) परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे।
(c) अधियाची विभाग द्वारा निर्धारित Diploma in Pharmacy स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेगें। उक्त पाठ्यक्रम आयोग के Website पर अलग से प्रकाशित किया जाएगा।

 

इस लेख में, हमने बिहार फार्मासिस्ट भर्ती 2025 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

BTSC Pharmacist Online Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *