Bihar Block Level KRP Vacancy Merit List 2024

बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा जान शिक्षा निदेशालय में अक्षर आंचल योजना चलायी जा रहे है जिसमे Key Resource Person (प्रमुख संसाधन व्यक्तिपद पर नयी भर्ती निकाली गयी है | जिसमे सुयोग्य भारतीय नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | अक्षर आँचल योजना के अंतर्गत बिहार टोला सेवक एवं तालीमी मरकज़ की भी भर्ती होती है | इस बार Key Resource Person के 269 पद पर नयी भर्ती निकली गयी है जो की बिहार के सभी प्रखंड में तैनात किये जायेंगे  विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है|

बिहार अक्षर आँचल योजना KRP मेधा सूचि डाउनलोड 2024,

Bihar Tola Sevak KRP Merit List Download 2024,

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Merit List,

RojgarBihar.com,

 

Post Name Bihar Block Level KRP Vacancy 2024
Total Post 269
Post Date 22/06/2024
Job Type Contract Base
Salary Rs-10000/- Per Month
Age 21-45 Year
Apply Date 24/02/2024 to 18/03/2024
Application Fee No fee (Free)
Bihar KRP Qualification
Key Resource Person Graduation Pass
योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त विस्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए

दोस्तों मेधा सूचि का प्रकाशन के पहले जो अभ्यर्थी आवेदन किये हैं उन सभी का काउन्सलिंग करवाया जा रहा है काउन्सलिंग के बाद मेधा सूचि जारी की जाएगी| सभी जिला में KRP Conselling अलग अलग तिथि में की जा रही है इसलिए अपने जिला के NIC पोर्टल चेक करते रहें या निचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी देखते रहें धन्यवाद |

District Total Post Merit List

ARARIA

09 Click Here
Arwal 05 Click Here
Aurangabad 11 Click Here
Banka 11 Click Here
Begusarai 18 Click Here
Bhagalpur 16 Click Here
Bhojpur 14 Click Here
Buxer 11 Click Here
Darbhanga 18 Click Here
East Chapmparan 27 Click Here
GAYA 24 Click Here
Gopalganj 14 Click Here
Jamui 10 Click Here
Jahanabad 07 Click Here
Kaimur 11 Click Here
Katihar  16 Click Here
Khagaria 07 Click Here
Kishanganj 07 Click Here
Lakhisarai 07 Click Here
Madhepura 13 Click Here
Madhubani 21 Click Here
Munger 09 Click Here
Muzaffarpur 16 Click Here
Nalanda 20 Click Here
NAWADA 14 Click Here
Patna 23 Click Here
Purnia 14 Click Here
Rohtash 19 Click Here
Saharsa 10 Click Here
Samastipur 20 Click Here
Saran 20 Click Here
Sheikhpura 06 Click Here
Sheohar 05 Click Here
Sitamarhi 17 Click Here
Siwan 19 Click Here
Supaul 11 Click Here
Vaishali 16 Click Here
West Champaran 18 Click Here
Selection Process

इस भर्ती हेतु कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता के अधार पर मेधा सूचि प्रकाशित की जाएगी एवं मेधा सूचि के अनुसार ही चयन किया जायेगा। मेधा सूचि में निम्न प्रकार से अंक दिया जायेगा।

मैट्रिक  अधिकतम 30 अंक
इण्टर अधिकतम 30 अंक
स्नातक अधिकतम 30 अंक

(उपर्युक्त सभी शैक्षणिक योग्यता में 45 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी को 10 अंक, 45-59 प्रतिशत तक को 20 अंक एवं 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने पर 30 अंक दिये जायेंगे। स्नातक या समकक्ष में प्रतिष्ठा के अभ्यर्थी का प्रतिष्ठा विषय में प्राप्त अंकों का प्रतिशत तथा सामान्य स्नातक अभ्यर्थी के लिए कुल विषयों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत लिया जायेगा) 

  • स्नाकोत्तर या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता 10 अंक – 
  • साक्षरता का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष अधिकतम 40 अंक – 05 अंक 
  • उम्र सीमा में छूट एवं अनुभव अंकों के अधिभार का लाभ न्यूनतम 03 वर्षों का साक्षरता में अनुश्रवण / प्रबोधन कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को देय होगा। 
  • उम्र सीमा में 05 वर्षों की छूट एवं प्राप्त अंकों में मिलने वाले लाभ स्नातक एवं स्नातकोत्तर या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता उर्तीण साक्षरता कर्मी (अनुश्रवण / प्रबोधन कार्य के अनुभव प्राप्त करने) पर समान रूप से लागू होगा।

नोट :- आवेदक उसी जिला के लिए आवेदन कर सकते हैं जिस जिले के निवासी हैं। 

KRP Online Links
All Distric Portal Click here
How Apply Online Click here
Apply Online Registration | Login
Online Home Page Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *