Bihar Badh Rahat Krishi input Anudan 2024 Online

Post Name  बिहार कृषि इनपुट फसल छति अनुदान योजना 2024
Post Date 06/10/2024
Job Type Bihar GOVT

वर्ष 2024 बिहार में अत्यधिक बारिश एवं ओला वृस्टि होने से बिहार के 30 जिलों में फसलों का ज्यादा नुकसान हुआ है जिसमे 17 जिले ऐसे भी हैं जहाँ जयदा बारिश होने के कारन खरीफ की फसल लगायी नहीं जा सकी, अर्थात (किसानो की जमीन परती रह गयी है) | इसी नुकसान को देखते हुए बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा Bihar Krishi Input Badh rahat yojna 2024 के अंतर्गत कृषि इनपुट अनुदान 30 जिलों को दिया जायेगा जिसके लिए बिहार के किशानो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है ऑनलाइन करने से पहले पोस्ट को और ऑफिसियल नोटिस को जरूर पढ़ें | 

बिहार फसल छति अनुदान ऑनलाइन 2024,

बिहार बाढ़ राहत योजना ऑनलाइन आवेदन,

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024,

RojgarBihar.com

Important Dates
Apply Online Start 05/10/2024
Online Last date 30/10/2024

 

Yojna Details and eligbility
लाभार्थी बिहार के किसान
अनुदान राशि 8500रू० से 22500 रु०
फसल खरीफ
आवेदन प्रक्रिया Online Apply

 

दस्तावेज क्या लगेगा (पात्रता)

  1. आवेदक बिहार का पंजीकृत किसान निवासी होना चाहिए
  2.  स्वयं भू-धारी ” होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (एलपीसी/जमीन रसीद),
  3. “वास्तविक खेतिहर” के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा
  4. वास्तविक खेतिहर + स्वयं भू-धारी” के स्थिति में भूमि के दस्तावेज़ के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है
  5. => स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें <=
  6. किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

 

 

अनुदान किनको मिलेगा
र्ष 2024 के खरीफ मौसम में बाढ़  / अतिवृष्टि के कारन प्रतिवेदित जिलों के पंचायतों में छतिग्रस्त फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ बिहार के किशानो के कहते में (DBT) डायरेक्ट खाते में दिया जायेगा| 

 

किसको कितना अनुदान मिलेगा
भूमि प्रकार अनुदान राशि
वर्षाश्रित फसल के लिए 8500 रु०
सिंचित क्षेत्र के लिए 17000 रु०
शाश्वत/बहुवर्षीय फसल के लिए 22500 रु०

 

महत्वपूर्ण जानकारी
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए ही दिया जायेगा|
  • छोटे किसानो को इस योजना में कम से कम 1000 रूपये जरूर मिलेगा |
  • बिहार  कृषि इनपुट अनुदान का लाभ रैयत किसान और गैर रैयत किसान दोनों को मिलेगा |




प्रभावित जिले

पटना नालंदा
भोजपुर बक्सर
भभुआ गया
जहानाबाद सारण
सिवान गोपालगंज
मुजफ्फरपुर पूर्वी चम्पारण
पश्चिमी चम्पारण सीतामढ़ी
वैशाली दरभंगा
मधुबनी समस्तीपुर
बेगूसराय मुंगेर
लखीसराय खगरिया
भागलपुर सहरसा
सुपौल मधेपुरा
पूर्णिया अररिया
कटिहार सेखपुरा

 

Bihar Krishi input Apply link
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

अधिक जानकारी के लिए:

  • किसान कॉल सेन्टर: टोल फ्री नंबर 18001801551 पर संपर्क करें।
  • जिला कृषि पदाधिकारी: संबंधित जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क करें।

नोट: यह योजना बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत प्रदान करती है। समय पर आवेदन करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *