Bihar Anganwadi Supervisor Reqruitment 2025 : सारण

बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2025: सारण जिले के लिए सुनहरा अवसर

बिहार में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! सारण जिले में समेकित बाल विकास सेवाएँ (ICDS) के अंतर्गत आंगनवाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।बाल विकास परियोजना में पूर्व से स्वीकृत एवं नवस्वीकृत पद के विरूद्ध रिक्त पदों पर कुल 63 पदों पर सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन किया जाना है। मानेदय के आधार पर नियोजन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विहित प्रपत्र में सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (पिता के पते से) एवं आवासीय प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करते हुये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर भर्ती 2025,

Bihar Lady Supervisor Recruitment 2025,

Bihar Anganwadi Vacancy,

RojgarBihar.com,

 

 

District Saran(Chhapra)
Post Name Bihar Lady Supervisor Vacancy 2025
Post Update 31/01/2025
Job Type State GOVT

 

Apply Date
Apply Start 01/02/2025
Online Last date 25/02/2025

Application Fee Details

GEN/EWS/OBC No Fee
SC/ST No Fee

Age Limit As On 01/01/2025

Minimum Age 18 years
Maximum Age 45 years

Eeducational Qualification
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष उत्तीर्ण। मैट्रिक की परीक्षा के प्राप्तांकों का प्रतिशत निकालते समय अतिरिक्त (Extra) विषय के अंक को नहीं जोड़ा जाएगा। मात्र अनिवार्य (Compulsory) एवं ऐच्छिक (Optional) विषय को जोड़ा जाएगा।

योग्यता मानदंड:

  • केवल महिला अभ्यर्थी: आवेदक केवल महिला होनी चाहिए।
  • भारत की नागरिक: अभ्यर्थी भारत की नागरिक होनी चाहिए।
  • स्थानीय निवासी: अभ्यर्थी संबंधित जिला क्षेत्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • अनुभव:
    • चयन वर्ष की पहली जनवरी को 10 वर्ष का कार्यकाल होना अनिवार्य होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को 10 वर्ष की निरंतर सेवा के लिए 10 अंक और उसके पश्चात सेवा के प्रत्येक अनुवर्ती पूर्ण वर्ष के लिए 01-01 अंक दिए जाएंगे। यह सेवा केवल उसी अवधि के लिए देय होगी जिस अवधि के लिए मानदेय दिया गया हो।
  • अतिरिक्त बोनस अंक:
    • प्रत्येक अभ्यर्थी को उच्चतर परीक्षा (इंटर/स्नातक/स्नातकोत्तर) यदि उत्तीर्ण होंगे तो उसके लिए अतिरिक्त बोनस अंक क्रमशः प्रथम श्रेणी (10 अंक) द्वितीय श्रेणी (05 अंक) एवं तृतीय श्रेणी (03 अंक) प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर दिए जाएंगे।
    • राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त आंगनवाड़ी सेविका को प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किए जाने पर क्रमशः 10 एवं 05 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
Category Wise Vacancy
GEN 24
EWS 06
BC 08
EBC 12
SC 10
ST 01
BC-F 02
Total 63

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर फॉर्म कैसे भरें

इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थी सारण जिले के अधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ rojgarbihar.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Carefully Before Apply This Application Form.

Important Links
Online Link Click here
 Notification Download
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *