बिहार बोर्ड बापू परीक्षा परिसर पटना भर्ती 2024 (Extend)

बापू परीक्षा परिसर में आई नई भर्ती 2024 : बिहार के पटना शहर में स्थित बापू परीक्षा परिसर जो बिहार बोर्ड ओर बिहार सरकार के द्वारा  बनाया गया है| इस परीक्षा भवन में एक साथ लगभग 10000 स्टूडेंट परीक्षा दे सकते हैं| जैसा कि अक्सर आप लोग देखते ही हैं कि अब जो है प्रतियोगिता परीक्षाओं में बहुत ज्यादा स्टूडेंट की संख्या होती है तो इन्हीं का कारण जो है परीक्षार्थियों को बैठने के लिए एक जगह करीब एक साथ 10000 स्टूडेंट बैठने की व्यवस्था की गई है|  जो इस परीक्षा भवन में बैठकर परीक्षा दे सकते हैं| और यह परीक्षा भवन जो है देश के यानी कि भारत का सबसे बड़ा परीक्षा भवन बनाया गया है| इसमें सुविधा भी फाइव स्टार होटल की तरह स्टूडेंट को दिया जाएगा| इसमें स्टूडेंट को परीक्षा देते वक्त कोई भी परेशानी नहीं होगी|

बिहार बोर्ड बापू परीक्षा परिषर पटना में नई बहाली 2024

बापू परीक्षा परिसर, पटना (कुम्हरार में अवस्थित) में परीक्षाओं के संचालन हेतु सहायक केन्द्राधीक्षक / वीक्षक / सहायक / पदचर के पदों पर मानदेय के आधार पर कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के लिए आवेदन प्राप्त करने के संबंध में।

एतद् द्वारा संसूचित किया जाता है कि बापू परीक्षा परिसर, पटना (कुम्हरार में अवस्थित) में परीक्षाओं के संचालन हेतु मानदेय के आधार पर सहायक केन्द्राधीक्षक / वीक्षक / सहायक / पदचर के पदों पर कार्य करने हेतु पदाधिकारियों एवं कर्मियों का पैनल तैयार किया जाना है, ताकि जून माह के बाद होनेवाली परीक्षाओं के आवश्यकतानुसार उन्हें निम्नलिखित मानदेय के आधार पर परीक्षा में कार्य करने के लिए Duty दिये जाने पर विचार किया जा सके :-

आवेदन तिथि

Online Apply Start : 30/04/2024

Online Last date : 19/06/2024

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
सहायक केन्द्राधीक्षक सेवानिवृत्त सरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य सहायक केन्द्राधीक्षक गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान / अन्य गैर सरकारी संस्थान अथवा

में कार्यरत स्नातक, परास्नातक, बी०टेक०, एम०टेक० डिग्रीधारी

वीक्षक (Invigilator) सेवानिवृत्त सरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक 2. वीक्षक

अथवा

गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान के शिक्षक/अन्य प्रतिष्ठित गैर सरकारी संस्थान में कार्यरत स्नातक, परास्नातक

सहायक(Assistant) सेवानिवृत्त सरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालय के सहायक/लेखापाल/लिपिक/प्रधान लिपिक

अथवा

समकक्षीय 3. सहायक अथवा गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान / अन्य गैर सरकारी संस्थान में कार्यरत सहायक / लेखापाल / लिपिक / प्रधान लिपिक अथवा समकक्ष|

पदचर(Peon) सेवानिवृत्त सरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालय के पदचर

अथवा

गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान / अन्य गैर सरकारी संस्थान में कार्यरत पदचर एवं अन्य

आवेदन कैसे करे ?

इच्छुक आवेदक समिति के Website: rojgarbihar.com अथवा समिति के Email Address: helpdeskbapuparisar@gmail.com पर विहित प्रपत्र मैं दिनांक 30.04.2024 से दिनांक 19.06.2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक अपना आवेदन विहित प्रपत्र में जमा कर सकते हैं।

Online Apply Link Click Here
Official Notification Download
Official Website Click here

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *