बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार डी एल एड 2024 में नामांकन लेने के लिए जुलाई 2024 को पहली मेधा सूचि जारी करेगी प्रथम लिस्ट में जो इंटिमेशन लेटर अभ्यर्थियों को दिए जायेगा उसमे आवंटित कॉलेज का नाम रहेगा उसी में अभ्यर्थी को एडमिशन लेना है अगर कॉलेज पसंद नहीं आये तो भी एडमिशन लेना है उसके बाद कॉलेज बदलने के लिए स्लाइड अप के लिए ऑनलाइन कर पाएंगे | आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं लेने पर स्लाइड अप नहीं कर पाएंगे और आपकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी | स्लाइड अप करने के बाद ही दूसरी मेधासूची में नाम आएगा |
निजी प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स के लिए अधिक्तम शुल्क :- दिनांक 03.07.2023 द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से राज्य के गैर-सरकारी स्व- वित्तपोषित प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-25 से प्रति छात्र अधिकतम 60,000/- (साठ हजार) रुपये वार्षिक शुल्क तथा कुल दो वर्ष के सम्पूर्ण कोर्स हेतु प्रति छात्र अधिकतम 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार) रुपये मात्र शुल्क निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।