Short Information : बिहार मुख्यमंत्री मेधावृत्ति छात्रवृत्ति के अंतर्गत बिहार शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री बालिका +2/ इंटर पास छात्रवृति प्रोत्साहन योजना चलायी जा रही है जिसमे बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाती की महिला अभ्यार्थी अविवाहित को 1st div 25000 रूपये एवं 2nd div को 15000/- दी जाती है, जिसके लिए विद्यार्थियों को E Kalyan की medhasoft website से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी गयी है अतः सभी से अनुरोध है की विस्तृत जानकारी पढ़े समझे उसके बाद निचे दी गयी लिंक से Bihar Inter Pass Scholership Online Apply करें |
बिहार मुख्यमंत्री मेधावृत्ति छात्रवृत्ति योजना 2024,
इण्टर पास Rs-25000 एवं 15000 प्रोत्साहन (2024 में पास),
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति छात्रवृत्ति योजना -2024 के तहत बिहार राज्य क्षेत्रान्तर्गत राजकीय / राजकीयकृत गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) उच्च माध्यमिक विद्यालयों / अनुदानित विद्यालयों (प्रोजेक्ट विद्यालयों सहित) प्रस्वीकृत एवं संबद्धता प्राप्त विद्यालय / अनुदानित अराजकीय प्रस्वीकृत, मदरसा / संस्कृत से इन्टर उत्तीर्ण होने पर अविवाहित कन्याओं को परीक्षा वर्ष, 2024 में ₹25,000/- (पच्चीस हजार) & 15000/- मात्र की आर्थिक सहायता के रूप में दिया जा रहा है। यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से अन्तरित की जायेगी ।
महत्वपूर्ण निर्देश
इंटर 2024 छात्रवृत्ति पोर्टल केवल छात्राओं के लिए खुला है। यह पोर्टल वर्तमान में केवल BSEB 2024 के इंटर (12वीं) पास के लिए खुला है।
एक छात्र को यह छात्रवृत्ति केवल एक बार ही मिलेगी।
आधार कार्ड और ऑनलाइन आवेदन में स्टूडेंट का नाम में कोई अंतर नहीं होनी चाहिए।
एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक ही आवेदन करें।
पंजीकरण के लिए एक ईमेल आईडी छात्र या परिवार के किसी सदस्य का उपयोग किया जा सकता है|
बैंक खाता विद्यार्थी के नाम होना चाहिए , संयुक्त बैंक खाता या किसी अन्य नाम से बैंक खाते की अनुमति नहीं है।
बिहार इंटर पास 25000 छात्रवृति ऑनलाइन कैसे करें
विद्यार्थी का नाम, कुल प्राप्त अंक, 10 वीं के अनुसार जन्म तिथि, आधार विवरण, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जैसे विवरण प्रदान करके पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
यूजर आईडी और पासवर्ड उचित सत्यापन के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।