सक्षमता परीक्षा 2.0 एडमिट कार्ड 2024

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा द्वितीय  2024 : बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए बिहार विशिस्ट शिक्षक नियमावली वनायी गयी थी, बिहार के नियोजित शिक्षक को सक्षमता परीक्षा देनी है, इसलिए परीक्षा आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अधिकृत किया गया है| इस के अंतर्गत बिहार बोर्ड के द्वारा बिहार टीचर सक्षमता परीक्षा 2.0 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था| अब परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है| सम्बंधित अभ्यर्थी निचे दिए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है| 

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2.0 एडमिट कार्ड 2024,

2nd Sakshamta Pariksha Admit Card 2024,

Sakshamta Pariksha Admit Card 2024,

RojgarBihar.com,

 

Post Name Bihar Board Sakshamta Pariksha 2.0
Post Date 08/05/2024
Apply Mode Online Application

Sakshamta Pariksha Online Date

  1. स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (CTT), 2024 (द्वितीय) में सम्मिलित होने के लिए 85000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (CTT), 2024 (द्वितीय) दिनांक 12-May 14-May 15-May को ली जानी है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जिन शिक्षक आवेदकों का आवेदन पत्र ऑनलाईन विधि से उनके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के माध्यम से समिति को प्राप्त हुआ है, उनका प्रवेश पत्र क्रमिक रूप से समिति की वेबसाईट पर अपलोड किया जा रहा है, जिसे आवेदक द्वारा दिनांक 08/05/2024 से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. आवेदक वेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के उपरांत उसे अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से प्रतिहस्ताक्षरित करायेंगे। बिना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के प्रतिहस्ताक्षर के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा तथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सक्षमता परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
आवेदक वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर एवं उस पर LOGIN ID. के रूप अपना Application No. व पासवर्ड के रूप में अपना जन्मतिथि (DD-MM-YYYY के पैटर्न में) डालकर कर लॉग इन करेंगे। लॉग इन करने के बाद उन्हें अपना प्रवेश पत्र दिखाई देगा, जिसके उपर दाहिने कोना पर “Print” का विकल्प दिखाई देगा। “Print” पर क्लिक कर आवेदक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड / प्रिंट कर सकते हैं।

 

Exam Structure

A सक्षमता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। 
B प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
C निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
D कुल प्रश्नो की संख्या 150 होगी
E परीक्षा Computer Based Test (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी
F परीक्षा अवधि 2 घंटा 30 मिनट की होगी



Sakshamta Pariksha Online Links
Admit Card Link-1 / Link-2
Apply Online Click Here
Admit Card Notice Download
PRACTICE TEST LINK
Link-1Link-2
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *