Short Information : बिहार मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहनयोजना के अंतर्गत बिहार शिक्षा विभाग की ओर से मैट्रिक पास प्रोत्साहन योजना चलायी जा रही है जिसमे बिहार के सभी जाती की स्टूडेंट लड़के एवं लड़की दोनों को 1st Div एवं 2nd Div से पास करने पर 10000 और 8000 रूपये दी जाती है विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है
बिहार बोर्ड अर्थात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मेट्रिक 1st या 2nd डिवीज़न से पास होना चाहिए
https://youtu.be/YGxY1G7CivE
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आवेदन करने के लिए क्या आवश्यक है ?
सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
छात्र के पास रजिस्ट्रेशन नंबर, छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जिले का नाम कुल अंक, रोल नंबर, डिवीजन, जन्म तिथि (10वीं के अनुसार), आधार विवरण, लिंग, श्रेणी, मोबाइल नंबर, वैकल्पिक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पंजीकरण के लिए होना अनिवार्य है।
आधार में नाम छात्रा/छात्र के मार्कशीट में जो नाम है उसके के अनुसार) मिलना चाहिए।
रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक खाते का वेरिफिकेशन किया जाएगा। बैंक वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। तब तक प्रतीक्षा करें और घबराएं नहीं। यदि आपको 15 दिनों के भीतर यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं मिलता है तो गेट यूजर आईडी और पासवर्ड पर क्लिक करके , अपनी स्थिति या एसएमएस की जांच करें (BRGOVT).
यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें। अगर किसी स्टूडेंट का अगर 15 दिनों में Userid और Password में नहीं भेजा जाये तो घबराये नहीं वेरिफिकेशन होते ही जल्द भेजा जायेगा ।
फॉर्म को अंतिम रूप से पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म को पोर्टल पर जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें। फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं है।
अगर यूजर आईडी पासवर्ड नहीं आया तो इस लिंक से प्राप्त करें