समाज कल्याण विभाग भर्ती 2023 : बिहार के 35 जिलों में किशोर न्याय बोर्ड के संचालन हेतु सदस्य के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा गया है जिसमे सम्बंधित जिला के आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | सदस्यों चयन प्रक्रिया में परीक्षा ली जाएगी एवं ऑनलाइन बिलकुल मुफ्त में कर सकते हैं विस्तृत जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
किशोर न्याय बोर्ड में वैसे बच्चों की मदत करना अर्थात देख रेख संरक्षण करना जो बच्चे 18 वर्ष के नहीं हैं एवं कोई कानून का उलंघन या कोई क्राइम कर देतें है उसे जुबिनाइल केस के अंतर्गत बाल सुधर गृह में रखा जाता है उन्ही बच्चों के देख रेख अर्थात अच्छा नागरिग बनाने की जिम्मेदारी किशोर न्याय बोर्ड को दी जाती है |
VacancyDetails
Distric
Seat
किशनगंज, पश्चिम चम्पारण, सुपौल, बक्सर
02
गोपालगंज, नालंदा, समस्तीपुर, शेखपुरा, वैशाली
01
गया,मुजफ्फरपुर, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, सिवान
01
Qualification
स्नातकोत्तर डिग्री के साथ सामाजिक कार्यकर्ता उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में स्नातक (प्रतिष्ठा) डिग्री प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता के आवेदन पर नियमावली में निहित प्रावधान के आलोक में विचार किया जायेगा । आवेदक को आवेदन भरने में तकनीकी समस्या हो तो helpdeskrecruitment.dsw23@gmail.com पर मेल करेंगे,
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.