BPSC 69th Pre Online Form 2023 (Link Active)


Post Name:- 69th BPSC Online Form 2023

Short Detail : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 69th BPSC संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है , जिसमे कुल पदों की संख्या 346 दी गयी जिसे बाद में बढ़ायी गयी है , अतः अब 442 हो गया है | जो अभ्यार्थी इस विज्ञापन में रूचि रखते है , ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़े उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करे , BPSC 69th संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2023 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे इस पोस्ट में दी गयी है |

Bihar Public Service Comission,

BPSC 69th Online Form 2023-24,

बिहार लोक सेवा आयोग,

RojgarBihar.com,

Department

BPSC

Post update 28/07/2023
Total Post 442
JOB Location Bihar
Salary Level-7 & Level-9

69th BPSC On;ine Dates

Apply Online Start 15/07/2023
Online Last Date 05/08/2023
Fee Pay Last Date 05/08/2023
Correction date 15/07/2023-05/082023
रजिस्ट्रेशन एवं Application की विवरणी भरने के बाद Edit करने का Option रहेगा, जो Payment करने के पूर्व तक ही उपलब्ध होगा, इसमें अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी किसी भी प्रविष्टि में . Edit करने का प्रावधान रहेगा।
Exam Date Notified Soon

69 BPSC 2023 Application Fee

UR/EWS/BC/EBC Rs- 600/-
All Female (Bihar) Rs- 150/-
SC/ST/PH(Bihar) Rs- 150/-
Other State Candidate Rs- 600/-
Biomatric Fee Extra All Candidate Rs- 200/-
जो कैंडिडेट फॉर्म भरते समय आधार नंबर डालेंगे उन्हें बायोमैट्रिक का 200रूपये नहीं देना पड़ेगा 

Age Limit As On:- 01/08/2023

Minimum Age 20,21 or 22 Yr (Post wise)
Max Age UR (Male) 37 Years
Max Age UR (Female) 40 Years
BC/EBC (Male/Female) 40 Years
SC/ST (Male/Female) 42 Years
See Post Wise Age Details In Official Notification Click Here

Qualification

  • 69वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य 

  • बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO)

किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री एवं वैकल्पिक विषय (1) गृह विज्ञान (2) मनोविज्ञान (3) समाजशास्त्र (4) श्रम एवं समाज कल्याण, इनमें से किसी एक विषय का चयन मुख्य परीक्षा के लिए चयन करना होगा

  • वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष

किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या उससे संबद्ध संस्थान से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य होगा ।

  • पुलिस उपाधीक्षक (तक०) DSP Technical

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग (Electronics & Communication Engineering) (ii) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics & Tele-Communication Engineering) (iii) सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) (iv) इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electrical & Electronics Engineering) (v) इन्स्ट्रमेन्टेशन इंजीनियरिंग एवं संचार (Instrumentation & Communication Engineering) (vi) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स संचार की विशेषज्ञता (Electrical Engineering with speciality in Electronics Communication), विषयों में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से अभियंत्रण में स्नातक डिग्री या समकक्ष में पचास प्रतिशत (50%) अंकों के साथ उत्तीर्णता होगी। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के लिए यह उत्तीर्णता पैंतालीस प्रतिशत ( 45% ) होगी।

Category Wise Seat Details
Community Seat/Post
Gen 212
EWS 42
BC 37
BC(F) 12
EBC 71
SC 68
ST 04
Total 442
-:  मेधा सूची  :-
  1. 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के 900 अंक (सामान्य अध्ययन, प्रथम पत्र – 300 अंक, सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र- 300 अंक, निबन्ध – 300 अंक) एवं साक्षात्कार के लिए 120 अंक कुल 1020 अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार करते हुए आरक्षण कोटिवार अंतिम – परीक्षाफल का प्रकाशन किया जायेगा ।
  2. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के लिए – मुख्य परीक्षा के 900 अंक (सामान्य अध्ययन, प्रथम पत्र 300 अंक, सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र- 300 अंक एवं एक ऐच्छिक विषय-300 अंक) एवं साक्षात्कार के लिए 120 अंक कुल – 1020 अंकों के आधार पर पदवार मेधा सूची तैयार करते हुए आरक्षण कोटिवार अंतिम परीक्षाफल का प्रकाशन किया जायेगा ।
  3. पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी) के लिए मुख्य परीक्षा के 1200 अंक (सामान्य अध्ययन, प्रथम पत्र – 300 अंक, सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र- 300 अंक, निबन्ध – 300 अंक एवं एक ऐच्छिक विषय • 300 अंक) एवं साक्षात्कार के लिए 120 अंक कुल – 1320 अंकों के आधार पर पदवार – मेधा सूची तैयार करते हुए आरक्षण कोटिवार अंतिम परीक्षाफल का प्रकाशन किया जायेगा ।
  4. अंतिम मेधा सूची में समान प्राप्तांक होने की स्थिति में जिस उम्मीदवार को मुख्य (लिखित) परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त है उसे मेधा क्रम में उपर रखा जायेगा। मुख्य (लिखित) परीक्षा के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में वैकल्पिक विषय के प्राप्तांक के अनुसार मेधाक्रम निर्धारित किया जायेगा, वैकल्पिक विषय का प्राप्तांक समान होने की स्थिति में उम्मीदवार की जन्मतिथि के आधार पर अधिक उम्र तथा जन्म तिथि समान होने पर उम्मीदवार के नाम को देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार मेधाक्रम में स्थान दिया जायेगा |
  5. मेधाक्रमानुसार उम्मीदवारों द्वारा भरी गयी सेवा अधिमानता एवं रिक्ति की उपलब्धता के आधार पर पद का आवंटन किया जायेगा ।

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

69 BPSC Online Link
Apply Online Click Here
New Notice 27/7/2023 Download
Post Update Notice Download
Notification & Syllabus Download
Official Website Click Here