Post Name : 67th BPSC (Pre) competitive Examination 2021Post Date : 24/09/2021Post Update : 05/11/2021Total Post : 555+168+3= 726SHORT INFO: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67th BPSC संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है , जिसमे कुल पदों की संख्या 555 दी गयी है जो बाद में बढ़ायी या घटाई जा सकती है , अतः जो अभ्यार्थी इस विज्ञापन में रूचि रखते है , ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़े उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करे , BPSC 67th संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे इस पोस्ट में दी गयी है |
NOTE :- कुल पुरुष एवं महिला सीट मिलाकर 555 सीट के लिए विज्ञापन जारी किया गया है और ये सीट और बाद में बढ़ा कर 723 कर दिया गया है | बिहार की सभी Vacancy में महिलाओं को 33 % Reservation (आरक्षण ) दी जाती है | और BC कैटोगरी की महिला को 3 % अलग से आरक्षण दी जाती है जैसा की आप इस विज्ञापन में भी देख सकते हैं |
Educational Qualification
Bachlelor Degree in Any Streem Any Reconized Univesity in indiaकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास
राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय
राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है।
उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।