बिहार पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी बहाली की विज्ञापन जारी हो गाया केंद्रीय चयन परिषद बिहार पुलिस सिपाही भर्ती नया विज्ञापन भर्ती सुचना जारी कर दी है इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं की बिहार पुलिस का नई सिलेबस क्या है (Bihar Police Syllabus 2023 )बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की उम्र क्या है ?ऑनलाइन आवेदन कब होगा ? विस्तृत जानकारी निचे दी गई है |
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे । (v) लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे। (vi) “लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी ।”
प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’ – (i) आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । 5. (ii) प्रश्न-पत्र- दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिया जाएगा ।
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.