श्रम कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन करें एवं डाउनलोड

इ-श्रम कार्ड योजना एवं इ -श्रम पोर्टल सभी राज्यों के निवासी, असंगठित कामगारों के लिए शुरु की गयी है | इस योजना को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है | अतः इस योजना में सभी स्टेट के निवासी अपना श्रम कार्ड ऑनलाइन फ्री में बना सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखें |

Shram Card Online Apply and Download 2023,

श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन एवं डाउनलोड 2023,

Shram Card Online 2023,

RojgarBihar.com,

Department
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
Post Date 01/03/2023
Location All India

Shram Card Online Date
  • Apply Online Start : 01/03/2023
  • Online Last Date : Not Fix
Labour Card (Shramik Card) Application Fee
  • GEN/EWS/OBC : Free
  • SC/ST/PH : Free

Shramik Labour Card (श्रम कार्ड) Age Limit
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 59 Year



ई-श्रम कार्ड क्या है?/ फायदा क्या होगा ?

1 :- ई श्रम कार्ड एक तरह का विशेष पहचान पत्र है जिसमे आपको आधार कार्ड की तरह 12 अंको का कोड दिया जाता है एवं आप जो अपने काम के वारे में जानकारी भरेंगे वो रिकॉर्ड के रूप में सरकार के पास रहेगा|

2 – E -Shram Card वनवाने से आने वाले समय में आपको भारत सरकार के तरफ से सरकारी योजना का लाभ दिया जायेगा एवं सरकार की ओर से रोजगार भी दिया जायेगा

E Shram Card बनवाकर सरकार को क्या फायदा होगा?
दोस्तो, भारत में ऐसे कई ज्यादा लोग है जो कि असंगठित क्षेत्रों में काम करते है। जैसे कि रिक्शा चलाने वाले, मछली बेचने वाले, नाई की दुकान वाले, मगनरेगा कर्मी, गलियों में जाकर सामान बेचेने वाले और अन्य कई सारे क्षेत्र। इन सभी लोगो का डाटा अभी तक सरकार के पास नहीं है कि किस राज्य में कितने व्यक्ति क्या काम करते है।

इसी डाटा को इकट्ठा करने के लिए श्रमिक कार्ड बनवाया जा रहा है। जिसके माध्यम से सरकार जरूरतमंद लोगो तक पहुंचकर उनकी मदद कर सकती है।

E Shram Card बनवाकर आपको किस प्रकार से फायदा होगा?

* ये कार्ड पूरे देश में मान्य होगा जिसकी वजह से आपको हर बार आपकी पहचान नहीं बतानी होगी।

*सरकार द्वारा किसी भी स्कीम के तहत आपके बैंक खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे।

*इसकी मदद से आपके पास काम करने के अच्छे अवसर आ सकते है। क्यूंकि सरकार को भी मालूम होगा कि किस राज्य में कितने लोग क्या काम करते है। ऐसा होने की वजह से उस राज्य में नई नई कंपनियां खोली जा सकती है। फिर सीधे आपको किसी काम के लिए बुलाया जा सकता है।

*इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत, किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख तक का बीमा और अपंगता आ जाने पर 1 लाख तक का बीमा मिलेगा।

E Shram Card बनवाने के बाद क्या हर साल 330 रुपए काटे जाएंगे?

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सरकार द्वारा ऐसा कहीं भी नहीं बोला गया है कि इस कार्ड को बनवाने के बाद आपके बैंक खाते से 330 रुपए या अन्य चार्जेस काटे जाएंगे।

Important Notice 2023

Department : Ministry Of Labour And Employment GOVT Of INDIA
Scheem Name :- e- Shram Portal , Labour Card (श्रम कार्ड )
Card Name :- UAN (Unique Idantification Number ) card
Eligbility :- Male/Female Both 

Benificiary :- Unorganized Sector workers and Labour’s

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

ई-श्रम कार्ड Apply Online Click Here
मोबाइल से कैसे बनाये  Click Here
लैपटॉप से कैसे बनाये Click Here
Download New NCO (Occupation) Code Click Here
All Details Video  Click Here
Rs.3000/ Month Online
Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

NCO कोड कैसे बदलें वीडियो