BTSC Work Inspector Recruitment 2025 | बिहार कार्य निरीक्षक भर्ती 2025 – 1114 पदों पर सुनहरा मौका
🔹 संक्षिप्त जानकारी (Short Information)
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, PHED बिहार, पटना के अंतर्गत कार्य निरीक्षक (Work Inspector) के कुल 1114 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 25/2025 जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2025 से 10 नवम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
(i)मान्यता प्राप्त बोर्ड/समकक्ष संस्थान से मैट्रिक(दसवीं) में उत्तीर्णता।
(ii)साथ ही किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से ड्राफ्ट्समैन सिविल/ सर्वेयर/ प्लम्बर ट्रेड की परीक्षा में उत्तीर्णता।
BTSC Work Inspector Vacancy Details
GEN
444
EWS
111
SC
179
ST
13
EBC
200
BC
133
BC-W
34
Total
1114
BTSC Work Inspector Syllabus & Exam Pattern
चयन की प्रक्रिया :- कार्य निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगी।
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की मेधासूची निम्न प्रकार तैयार की जायेगी :-
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (Computer Based Test) के लिए पूर्णांक
100 अंक
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा-आयोग सभी अभ्यर्थियों के लिए Computer Based Test के माध्यम से लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगा।
परीक्षा का पाठ्यक्रम :-
प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे।
परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे।
परीक्षा में ITI (Draghtsman Civil/Surveyor/Plumber) एवं मैट्रिक/दशम् स्तर तक के प्रश्न होंगे, जिसमें 20 प्रश्न Draghtsman Civil, 20 प्रश्न Surveyor, 20 प्रश्न Plumber, 20 प्रश्न गणित (मैट्रिक-BSEB के स्तर का) एवं 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
BTSC द्वारा निर्धारित ITI (Draghtsman Civil/Surveyor/Plumber) स्तरीय तथा बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित मैट्रिक स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेगें। उक्त पाठ्यक्रम आयोग के Website पर अलग से प्रकाशित किया जाएगा।
उक्त परीक्षा एक से अधिक पालियों में Computer Based Test के माध्यम से आयोजित किया जाएगा एवं एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।
परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर हेतु 01 अंक देय होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु (0.25) काटा जाएगा।
उक्त परीक्षा के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हए Score Card प्रकाशित किया जाएगा।
बिहार में तकनीकी विभाग के अंतर्गत नौकरी पाने का यह एक बड़ा अवसर है। BTSC Work Inspector Recruitment 2025 के माध्यम से 1114 पदों पर बहाली होने जा रही है। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य करें।
राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय
राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है।
उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।