Bihar 10th Pass Scholarship Online Form 2025 (Rs-10000/- & Rs 8000/-)

बिहार मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार शिक्षा विभाग की ओर से  मैट्रिक पास प्रोत्साहन योजना चलायी जा रही है जिसमे बिहार के सभी जाती की स्टूडेंट लड़के एवं लड़की दोनों को 1st Div एवं 2nd Div से पास करने पर 10000 और 8000  रूपये दी जाती है विस्तृत जानकारी निचे दी गयी हैहम आपको इस भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमें महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री मैट्रिक पास छात्रवृत्ति योजना 2025,

बिहार बोर्ड 10th पास छात्रवृत्ति ऑनलाइन 2025,

बिहार मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना,

RojgarBihar.com

 

10th Pass Scholarship Online Form 2025
  • योजना का नाम: बिहार 10वीं पास छात्रवृत्ति योजना 2025

  • राज्य: बिहार

  • लाभार्थी: BSEB 10th Exam 2025 पास छात्र-छात्राएं

  • आय सहायता राशि: ₹10,000 से ₹8,000 (श्रेणी के अनुसार)

  • आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन

छात्रवृत्ति की पात्रता (Eligibility Criteria)
  • छात्र/छात्रा बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।

  • विद्यार्थी ने Bihar Board 10th Exam 2025 पास किया हो।

  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ाई की हो।

  • पारिवारिक वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

  • छात्र अन्य किसी समान छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहा हो।

10th Pass Scholarship Online Date
  • Apply Online Start : 15-Aug-2025
  • Online Last Date : Updated Soon
  • Correction : NA
किसको कितना पैसा मिलेगा
प्रथम श्रेणी/1st Division Rs- 10,000/-
द्वितय श्रेणी/ 2nd Division Rs- 8,000/-
योजना का नाम केटेगरी प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना GEN & BC/BC-2 की बालिका प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता 10,000/-
(दस हजार)
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना उच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालक प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1,50,000/- तक हो। 10,000/-
(दस हजार)
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन
पारसी)/ भाषाई अल्पसंख्यक प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता (बंग्ला) के छात्र/ छात्राओं के लिए
10,000/-
(दस हजार)
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना पिछड़ा वर्ग कोटि के बालक प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1,50,000/- तक हो। 10,000/-
(दस हजार)
मुख्यमंत्री अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि के बालक/बालिका प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता 10,000/-
(दस हजार)
मुख्यमंत्री अनु0 जाति अनु० जनजाति मेधावृत्ति योजना

अनु0 जाति एवं अनु० जनजाति कोटि के बालक/बालिका प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता 10,000/-
(दस हजार)
अनु0 जाति एवं अनु० जनजाति कोटि के बालक/बालिका द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक
उत्तीर्णता
8,000/-
(आठ हजार)

 

Qualification
  • बिहार बोर्ड अर्थात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 10th Board (मेट्रिक) 1st या 2nd  डिवीज़न से पास होना चाहिए  

 

How to Apply Online
  • आवेदन प्रक्रिया

    1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scholarship.bihar.gov.in पर जाएं।

    2. होम पेज पर “10th Pass Scholarship 2025 Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

    3. नया रजिस्ट्रेशन करें और User Id & Pasword मिलने के बाद लॉगिन करें।

    4. सभी आवश्यक जानकारी भरें।

    5. दस्तावेज अपलोड करें।

    6. फाइनल सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल लें।

 

Required Documents

जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड

  2. 10वीं का मार्कशीट

  3. बैंक पासबुक (IFSC Code सहित)

  4. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST)

  5. आय प्रमाण पत्र (Not Mandatory)

  6. निवास प्रमाण पत्र

  7. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

इस लेख में, हमने इस भर्ती 2025 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

10th Pass Scholarship Online Link
Apply Online Click Here
आधार+बैंक खाता DBT लिंक फॉर्म Download
स्टेटस चेक करें Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

By Raju Kumar

राजू कुमार – निष्पक्ष लेखन के पर्याय राजू कुमार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हिन्दी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले 8 वर्षों से बिहार में निष्पक्ष, स्पष्ट और उपयोगी लेखन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी लेखनी की सटीकता, गहराई और जनहित से जुड़े विषयों पर पकड़ के कारण आज वे बिहार के नंबर 1 कंटेंट लेखक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा लिखे गए 99% लेख लोगों को पसंद आते हैं, और लाखों लोग उनके लेखों से लाभान्वित हो रहे हैं। राजू कुमार RojgarBihar.com के संस्थापक और ओनर हैं – एक प्रमुख वेबसाइट जो सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, रिजल्ट्स और अन्य शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी सूचनाओं को सहज और विश्वसनीय तरीके से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है। उनकी डिजिटल मौजूदगी यहीं तक सीमित नहीं है। उनका यूट्यूब चैनल Study 24, जिस पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, शिक्षा जगत में एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। इस चैनल के माध्यम से वे सरकारी रिजल्ट्स, नवीनतम भर्तियाँ, सरकारी योजनाएँ और एजुकेशनल अपडेट्स से जुड़ी जानकारियाँ अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, जिससे छात्रों, अभ्यर्थियों और आम नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिल सके। राजू कुमार का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जाए – और यही उद्देश्य उनके लेखन, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के हर एक प्रयास में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे ना सिर्फ़ एक लेखक हैं, बल्कि युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *